के.सी.एम० वर्ल्ड स्कूल ने आई आई टी जेईई मेन में पलवल जिले में किया टॉप

Posted by: | Posted on: 1 week ago

के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के 107 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा पास की है तथा स्कूल के 7 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 95 परसेंटाइल से अधिक 21 छात्रों और 35 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।   

इन छात्रों में स्कूल के छात्र धैर्य ने कुल 99.8279 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया है। ध्रुव सिंगला ने 99.79 परसेंटाइल, वंश ने 99.60 परसेंटाइल, दीपेश जैन ने 99.26 परसेंटाइल, आदित्य सिंह ने 99.13 परसेंटाइल, जतिन ने 99.08 परसेंटाइल, कृष्ण ने 99.01 परसेंटाइल, मीनाक्ष शर्मा ने 98.83 परसेंटाइल, चिराग ने 98.72 परसेंटाइल, वरुण ने 98.49 परसेंटाइल, मुस्कान ने 98.22 परसेंटाइल, लेकर पूरे भारत वर्ष एवं जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश तथा जिले में लोहा मनवाया है।  

के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल  ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक छात्रों का जेईई मैन, जेईई एडवांस, आरएमओ,  केवीपीवाई आदि परीक्षाओं में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।  स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज , मेथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त सर, फिजिक्स के हेड मनीष सर, कैमिस्ट्रि के हेड गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर  विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों व अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी|





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *