फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी महाविद्यालय की लाइब्रेरी में सहायक के रूप में कार्यरत गैर-शिक्षण कर्मचारी श्री सुदेश पाल के सेवानिवृत्त होने पर एक भावपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति केवल शिक्षकों के योगदान से नहीं, बल्कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों की निष्ठा और परिश्रम से भी संभव होती है। उन्होंने बताया कि श्री सुदेश पाल ने महाविद्यालय में अपने 37 वर्षों की सेवा अवधि में सदैव अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोग की मिसाल कायम की है। उनकी समयनिष्ठा और सहज व्यवहार ने उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें व उनके परिजनों को शॉल, स्मृति-चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। भावुक माहौल में श्री सुदेश पाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय उनका दूसरा परिवार रहा है। उन्होंने शिक्षकों, सहकर्मियों और छात्रों का सहयोग और स्नेह सदैव स्मरणीय रहने की बात कही।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग सभी ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की मंगलकामना की।इस प्रकार, महाविद्यालय का यह समारोह केवल एक विदाई नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और कर्मनिष्ठा के गौरवपूर्ण इतिहास को याद करने का अवसर बन गया।