नई दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का थीम विकसित भारत 2047 रखा गया है और हरियाणा मंडप में राज्य विकसित भारत’ से कदमताल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है क्योंकि हरियाणा आशाओं और अवसरों की घरा है तथा हरियाणा की गिनती देश के सम्पन्न राज्यों में होती है।उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि विकसित भारत-विकसित हरियाणा की दिशा में हमारे ये निरंतर प्रयास देश को समृद्धि और सशक्तिकरण की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
राव नरबीर सिंह भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, भारत मंडपम्, नई दिल्ली में हरियाणा राज्य दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के प्रशासक श्यामल मिश्रा, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के अधिकारी अनिल चौधरी, आर्ट अधिकारी हृदय कौशल, कल्चर अधिकारी तान्या सिंह व रेणु हुडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हरियाणा राज्य दिवस समारोह में प्रदीप पुनिया और अमित सैनी रोहतकिया आदि कलाकारों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए और दर्शकों ने तालियां बजा कर कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया।