पलवल (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा बटालियन एनसीसी, भिवानी से हुदीइस रैली को कर्नल सोमवीर डबास और फर्स्ट आफिसर राजेश कुमार की अगुवाई में रवाना किया गया। आज दिनांक 16 नवम्बर २०२५ को रैली का आगमन ५ हरियाणा (बालिका) बटालियन एनसीसी में हुआ। साईकिल रैली का भव्य स्वागत कर्नल संजय चावला, वी.एस.एम, सुबेदार मेजर राम सिहं, सुबेदार सन्नी भगत, और पी आई स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया। साईकिल रैली टीम में कर्नल सोमवीर डबास, फर्स्ट आफिसर राजेश कुमार, नोभान सुवेदार हरीराम, हवलदार संजय, रविन्द्र, प्रदीप, कैडेट्स आलोक, शुभम भित्ता, राहुल, प्रवीण, दीपक, अतुल, राहुल, नीरज, अंकुश गोविन्द भाग ले जे रहे है। कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए करनल सोमवीर डबास ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। कि वे नशे से दूर रहे और समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील करें। फर्स्ट आफिसर राजेश कुमार ने बताया कि आज का युवा नशे में लत पड़ता जा रहा है जिससे अपने जीवन को अंधकारमय बन रहा है। एनसीसी ने ढाना है नशा मुक्त हरियाणा बनाना है। ये नशा मुक्त साइकिल रैली कल नूह से चलकर रेवाड़ी पहुंचेगी।
