फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा स्किल डेवलेपमेंट कोर्स पायथन प्रोग्रामिंग का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कोर्स बीसीए विभाग के छात्रों के लिए करवाया गया। यह कोर्स लगभग दो महीने के 30 घंटे चला और इसमें लगभग पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कोर्स के ट्रेनर शुभम सिंगला रहें।
शुभम सिंगला कॉलेज के बीसीए विभाग 2015-2018 सत्र के छात्र रहें हैं जो वर्तमान में टाइगर एनालिटिक्स में सीनियर एनालिस्ट के पद पर हैं। इस कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को पायथन प्रोग्रामिंग के मुख्य पहलुओं और पायथन भाषा की विशेषताओं की पहचान करवाना रहा। विद्यार्थियों ने अंत में एक माइनर प्रोजेक्ट भी बनाया जो उन्हें आज के नौकरी बाजार में सॉफ्टवेयर विकास, डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में सहायक होगा।
उद्योगों में इसका व्यापक उपयोग कुशल पायथन डेवलपर्स के लिए उच्च मांग सुनिश्चित करता है। यह कोर्स बीसीए विभाग से राजविंदर कौर और तनु क्वात्रा के संरक्षण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।इ स कार्यक्रम में बीसीए विभाग की एचओडी डॉ मीनाक्षी हुडा और डीन दिनेश कुमार के साथ बीसीए विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।