हरियाणा (विनोद वैष्णव) : इस अवसर पर संजीव कुमार, अधीक्षक जेल द्वारा बताया गया कि जिला जेल जीन्द में बन्द बन्दियो हेतू आयोजित मेगा सर्विस कैम्प में 170 बीमार महिला/पुरुश बन्दियों का मैडिकल चैकअप सामान्य अस्पताल जीन्द के स्पेषलिस्ट चिकित्सकों द्वारा किया गया तथा अन्य लगभग सभी बन्दियों को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा पेंषन और षगुन योजना के सम्बन्ध में एंव हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन बारें जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त रेडक्रोस सोसायटी द्वारा सडक सुरक्षा प्रषिक्षण एंव प्राथमिक चिकित्सा प्रषिक्षण व ड्राइविंग लाइसेंस जारी करनें के लिए अनिवार्य दस्तावेजों तथा बैक के अधिकारियों द्वारा ऋण एंव ऋण माफी योजना बारें भी बन्दियों को अवगत करवाया गया तथा बन्दियों के आधार कार्ड बनाये गये। जिला जेल जीन्द पर आयोजित मेगा सर्विस कैम्प के लिए माननीय जिला एंव सत्र न्यायाधीष जीन्द, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव सिविल सर्जन जीन्द एंव कैम्प में भाग लेने वालें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया तथा उन्होने बताया कि समय-2 पर इस प्रकार के मेगा सर्विस कैम्प बन्दियो के ईलाज हेतू एंव बन्दियों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्रदान करनें में अहम योगदान देते है।
इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, सुरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल व अन्य जेल स्टॅाफ के सदस्य मौजूद रहे ।