डी.ए.वी.शताब्दी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के शिक्षक सेवा में 36 वर्ष पूर्ण होने पर हवन का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया को आज वाणिज्य विभाग में सेवा देने के 36 वर्ष पूरे हो गए हैं | इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में एक हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया | वर्ष 1986 में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय से एम.कॉम में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. भाटिया ने आज ही के दिन 14 दिसंबर 1988 में एक सहायक प्रोफेसर के रूप में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की |

एशिया व इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में डॉ. भाटिया का नाम एक घंटे में 69 स्टेटिस्टिक्स विषय की परिभाषाएं व उनके लेखकों के सही नाम लिखने के लिए दर्ज है | इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्ष 2023 में उनको स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया | उन्होंने 9 शैक्षणिक, 12 गैर शैक्षणिक किताबों का लेखन करने के साथ-साथ 51 शोधपत्रों का प्रकाशन भी विभिन्न राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में किया है |

वहीं 5 पेटेंट्स भी प्राचार्या के नाम पर दर्ज हैं | 5 रिसर्च स्कॉलर्स उनके मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं और कुछ अभी भी अध्ययनरत हैं | इसके अलावा अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में उन्होंने परीक्षक, शोध विशेषज्ञ, संपादकीय बोर्ड सदस्य, आदि के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं | गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देने के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भी डॉ. भाटिया की भूमिका अतुलनीय रही है |

#AI शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानिए रावल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल राखी वर्मा से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *