फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। बीए विभाग के छात्र सुहैल और अमन सागर को प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने के लिए चुना गया है। कैडेट सुहैल को कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है, जबकि कैडेट अमन सागर पीएम रैली में भाग लेंगे। बीबीए विभाग से लीडिंग कैडेट काजल झा को 27 जनवरी 2025 करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित विशेष नौकायन अभियान आरडीसी 2025 के फ्लैगिंग-इन समारोह में भाग लेने के लिए नामांकित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या, डॉ. अर्चना भाटिया ने कैडेट्स और उनके परिजनों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कैडेट्स की मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की। महाविद्यालय के सीटीओ डॉ. रश्मि और नेत्रपाल सैन ने भी कैडेट्स को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
वार्ड नंबर 43 में पारुल प्रमोद राणा के नेतृत्व में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन