बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में युवाओं को सर्वाइकल कैंसर, इसके बचाव एवं 4 फरवरी को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस के सहयोग से होने वाले निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ अवेयरनेस क्लब, यूथ रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब के सहयोग से और सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस के संयुक्त तत्वावधान में “सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण” विषय पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य चर्चा में बीज वक्ता डॉ गरिमा गुप्ता (मेडिकल डायरेक्टर, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद), रोटेरियन प्राची गारोदिया ( रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस) एवं रोटेरियन तिल कुमारी (रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस) उपस्थित रहे। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने पौधा भेंट कर सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ गरिमा गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर को वर्तमान समय की गंभीर समस्या बताया और बताया कि सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में प्रत्येक वर्ष 1,20,000 महिलाएं इस कैंसर से पीड़ित होती हैं। ह्यूमन पैपिलोमा नामक वायरस के कारण हुए इस कैंसर के अन्य कारणों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला और और बताया कि यह वाइरस न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी प्रभावित करता है।इसके अतिरिक्त इसके बचाव में उन्होंने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्ववेक वैक्सीन के लाभों पर भी चर्चा की। इस स्वास्थ्य संबंधी चर्चा में लगभग 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारिता की और प्रश्नों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि प्रवक्ताओं ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ जय पाल सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से यह स्वास्थ्य संबंधित चर्चा सफल एवं सार्थक सिद्ध हुई।