श्याम कुमार बने युवा भारत पतंजलि फरीदाबाद के जिला प्रभारी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) : 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार फरीदाबाद द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह एवं योग सेवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-4 स्थित जिला पतंजलि कार्यालय में संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी हरियाणा मीरा तोमर ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में चंद्रपाल योगी (राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति), अश्वनी मिश्रा (राज्य युवा प्रभारी पतंजलि), राजेश भाटी (राज्य किसान सेवा समिति प्रभारी), जयपाल शास्त्री (हरियाणा योग आयोग सदस्य एवं राज्य प्रभारी), और भाजपा राज्य प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा सहित आरडब्ल्यूए सेक्टर-16 के प्रधान बलवान मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और वैदिक हवन से किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मेहर अनेजा, अर्पिता, ऋषिका और आराध्या द्वारा योग प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही, विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। फरीदाबाद जिले के योग शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए योग सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री अंकुर सिंह ने बताया कि राज्य युवा भारत की ओर से फरीदाबाद जिले के युवा भारत प्रभारी के रूप में श्री श्याम कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, सह जिला प्रभारी का दायित्व श्री सनी मुद्गल को सौंपा गया। मनीष भारती जी को सह जिला प्रभारी नीरज मंगला जी को वार्ड प्रभारी अजय शास्त्री जी को तहसील किस प्रभारी बनाया गया इस घोषणा पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में महिला योग समिति जिला प्रभारी वीणा सिंह किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अजीत भाटी जिला यज्ञ प्रभारी हरवीर शर्मा कार्यालय प्रभारी विनोद बंसल अन्य पतंजलि परिवार मौजूद रहा

समारोह का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उद्गारों के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *