फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में टाइम एजुकेशन के सहयोग से बी.कॉम पास छात्रों के लिए रिज्यूम राइटिंग कौशल संवर्धन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य करियर विकास और अवसरों पर मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ छात्रों को प्रभावशाली रिज्यूम बनाने और सफल भविष्य के लिए उचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना रहा।
इस अवसर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या पर डॉक्टर अर्चना भाटिया ने टाइम एजुकेशन के वरिष्ठ ज्ञान विशेषज्ञ जयंत साहा का विशेष धन्यवाद किया व इस तरह के प्रोग्राम करवाने के लिए प्रेरणा दी।यह आयोजन प्लेसमेंट अधिकारी श्री विजय पाल सिंह के नेतृत्व व प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित किया गया । इस मौके पर लगभग 33 छात्रों ने भाग लिया, अपने पेशेवर सफर को आकार देने के लिए बहुमूल्य ज्ञान प्राप्त किया।