IMT Industries Association, Faridabad द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को IMT के अंदर केंटीन में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
Posted by: admin | Posted on: 3 months ago
IMT Industries Association, Faridabad द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को IMT के अंदर केंटीन में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
इसमें:
• 774 ITI स्टूडेंट्स (जिनकी डिटेल लिस्ट नीचे अटैच है)
• **500+ 10वीं, 12वीं, B.Tech, MBA, B.Com आदि के स्टूडेंट्स
यह सभी इंडस्ट्रीज़ के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे बिना किसी लागत के योग्य और कुशल युवाओं को अपनी कंपनी में भर्ती कर सकें।
ध्यान दें: अगर आप अपने संगठन में अप्रेंटिस रखते हैं, तो सरकार द्वारा हर अप्रेंटिस पर ₹1500 का रिफंड भी दिया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है:
1. अपने HR प्रतिनिधि को इस मेले में अवश्य भेजें।
2. अपनी Recruitment List शीघ्र हमसे साझा करें।
आप सभी का सहयोग इस पहल को एक ऐतिहासिक सफलता बना सकता है।
Team IIAF