व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर में आयोजित किया छठा एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

19 मार्च ( विनोद वैष्णव ) | व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर मंे आयोजित एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव के छठे संस्करण के दौरान एशियाज़ 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स एण्ड लीडर्स की सालाना सूची जारी की।कार्यक्रम का आयोजन व्हाईट पेज इंटरनेशनल द्वारा यूके एशियन बिजनेस काउन्सिल के सहयोग से रिट्ज़ कार्लटन सिंगापुर में किया गया। जिसमें सिंगापुर, भारत, यूएई और अन्य एशियाई देशों से आए दिग्गजों ने हिस्सा लिया। सालाना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कैटेगरीज़ में 100 एशियाई ब्राण्ड्स, 50 बिज़नेस लीडर्स तथा 50 सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीएफओ को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे श्री पैट्रिक टे- माननीय संसद सदस्य सिंगापुर और सिंगापुर इकोनोमिक डेवलपमेन्ट बोर्ड के सदस्य; पद्म भूषण विजेता डाॅ रमाकान्त पांडा-वीसी एवं एमडी एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट; डाॅ इरफान रज़ाक- चेयरमैन प्रेस्टीज कंस्ट्रक्शन्स; डाॅ टी चन्द्रू-चेयरमैन माॅडर्न मोंटेसरी सिंगापुर; साइमन चियोंग- संस्थापक एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स सिंगापुर; डाॅ महेश गुप्ता- चेयरमैन केंट आरओ। टे तथा श्री रोहित ओहरी- ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ एफसीबी, भारत; श्री ताहा कोबर्न-चेयरमैन यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल और श्री किरण तन्ना- सह-संस्थापक एवं ग्लोबल एमडी- ज़ेन रूम्स के द्वारा काॅफी टेबल पब्लिकेशन एवं लिस्टिंग का विमोचन किया गया।‘‘छठा संस्करण उन ब्राण्ड्स को रोशनी में लेकर आया है जो अर्थव्यवस्था के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। डाॅ मैलकोम मैक डाॅनल्ड, नाॅन- एक्ज़क्टिव चेयरमैन, व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।‘‘मुझे गर्व है कि हम कारोबारी दुनिया की उत्कृष्ट प्रतिभा को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। मैं एशियाज़ मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स 2018 के विजोताओं को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा।डाॅ मैक डाॅनल्ड ने जूरी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थितगणों एवं मुख्य प्रवक्ताओं को भी सम्मेलन में शिरकत करने केे लिए धन्यवाद दिया।जूरी सदस्यों ने गहन जांच प्रक्रिया के बाद एशियाई देशों से 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स और लीडर्स की सूची तैयार की थी। जूरी सदस्यों में शामिल थे ताहा कोबर्न- चेयरमैन, यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल; आशीष भसीन- चेयरमैन और सीईओ साउथ एशिया डेंटसू एगीज़ नेटवर्क; सुनील लुल्ला, चेयरमैन और एमडी, ग्रे ग्रुप इण्डिया और श्री रोहित ओहरी।चुने गए कुछ ब्राण्ड्स में शामिल थे – केंट आरओ, सीपी प्लस, प्रभुदास लीलाधर, टाटा टिस्काॅन, एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स, टाईगर लाॅजिस्टिक्स, स्काॅन प्रोजेक्ट्स, सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़, एचपी गैस, हरमोसा, श्री सिटी, ब्रिटिश बायोलोजिकल्स, एशियन हार्ट इन्स्टीट्यूट, बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स, डेट्ज़ डेंटल केयर, कोलाहाई बेवरेजेज़, एनविज़न साइन्टिफिक, के डू एसोसिएट्स, आर्थ वल्र्ड, बजाज आॅल्मंड ड्राॅप्स, फ्रेज़र्स हाॅस्पिटेलिटी, सुपर ग्रुप, बजाज आलियान्ज़, फुलरटन, डीबीएस बैंक, प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन, बोरोलीन, टीवीएस 2 व्हीलर्स, कोरोना रेमेडीज़, मखाना, अमेरिकन इंटरनेशनल अश्योरेन्स सिंगापुर।सम्मेलन में सम्मानित किए गए कुछ बिज़नेस लीडर्स में शामिल थे- डाॅ. महेश गुप्ता (केंट आरओ), श्री इरफान रज़ाक (प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन्स), मिस अमीशा वोरा और  दिलीप भट (प्रभुदास लीलाधर), डाॅ रमकांत पांडा (एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट),  इनाम अहमद (बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स),  प्रांजल अग्रवाल (हरमोसा), श्री हरप्रीत सिंह मल्होत्रा (टाइगर लाॅजिस्टिक्स), वी एस रेड्डी (ब्रिटिश बायोलोजिकल्स),  अरूण कुमार खन्ना (यूटीएच हेल्थकेयर), डाॅ शांतनु जरादी (डेंट्ज़ डेंटल केयर), डाॅ. प्रशांत एस आचार्य (आर्थ वल्र्ड),  मनीष दोषी (एनविज़न साइन्टिफिक), मीर साकिब (कोलाहाई बेवरेजेज़),  नीलेश चावोन (स्काॅन प्रोजेक्ट्स),  भार्गव कोटादिया (सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़), डाॅ टी चन्द्रू (एमएमआई सिंगापुर), मिस फातिमा अगरकर (का एड्यू एसोसिएट्स)इस मौके पर डाॅ पांडा ने कहा कि हेल्थेकेयर क्षेत्र में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘यह समय की मांग है। मैं इन सम्मेलनों में व्हाईट पेज को अनुशंसित करता हूं।’’ उन्होंन कहा।‘‘ऐसे सम्मेलनों में ब्राण्ड्स और लीडर्स को सम्मानित किया जाना अपने आप में प्रेरणादायक है और हमें समझने में मदद करता है कि हम कितनी दूरी कामयाबी के साथ तय कर चुके हैं।’’ डाॅ महेश गुप्ता ने कहा, जो सम्मेलन के 50 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *