रुम नंः007 कमर्शियल मु़वी की शूटिंग दिल्ली में जारी हे
Posted by: admin | Posted on: March 20, 2018
नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | कमर्शियल मु़वी जिस का नाम रुम नंः007 है। ये मूवी बॉलीवुड के यंग फिल्म निर्माता व लेखक सैयद बाजील हुसैन के दोरा बनाई जा रही है। ये मूवी उन के होम परोडकशन एस बी एच फिल्म परोडकशन के परसतुत से बनाने की घोषणा फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने उनसे की गई बात चित मे बताई। उनहोने बात चित के दौरान फिल्म कि कहानी के बारे मे सिर्फ इतना बताया कि ये कहानी एक एक्शन थर्रीलीग है। ये कहानी इंडियन सेकयुरीटी के एक महिला रां एजेंट कीअधुरी प्रेम कथा पे कालपनिक घटनाक्रांत है। इस मूवी मे इंटरनेशनल मौडल सलमान हैदर अपनी ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है। सलमान एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इस मूवी में निर्माता बाजील ने ये भी बताया की वो भारत मे नयी फैशन कीक्रांती ला रहे है। उनकी मूवी की कासटयुम डिज़ाइनर चाहत अमब़वानी है जो की अपनी नयी टेकनीक और क्रियेटीव डिजाइन की वजह से बॉलीवुड मे इन दिनों बहुत चरचित है और उनके डीजाइन की प्रशंसा से प्रसीध है। ये मूवी राष्ट व अंतराषटीय फिल्म महुतसव मे प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने बताया की वो इस मूवी को कोमृशयल भी बनाएंगे।