जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

पलवल( विनोद वैष्णव )। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डा कविता कांबोज के निदेशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं के अन्तर्गत ग्राम अहरवां व दुर्गापुर में विशेष कानूूनी जागरूकता शिवर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य  व पीएलवी इंद्रजीत द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि हाल ही में माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण व भरण पोषण अधिनियम 2007,तथा संसोधन अधिनियम 2015 के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान आप अकेले नहीं हैं  चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 60 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है उनका पंजीकरण हल्का थाना में किया जायेगा व उनकी सूचि तैयार की गई। सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को अलग से रजिस्टर होगा और उनकी शिकायत को तुरंत सुना जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह व सेवा प्रदान की जायेगी तथा गांव अहरवां में लगभग 216 व गांव दुर्गापुर में 77 वरिष्ठ नागरिकों ने सूची में अपना नाम दर्ज कराया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान को पलवल जिले के 25 गांवों में शुरू किया गया है। इस अभियान को गांव अहरवां के पूर्व पंच डा. बुद्धिमल, उदयपाल शास्त्री, अधिवक्ता धर्मपाल, रघुनन्दन पंचायत मेम्बर, श्रीमती कैलाश देवी, चंद्रकला, व  सरपंच मोहित, कुवरपाल, किशन, जयसिंह, किरनपाल व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा और कहा प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *