( विनोद वैष्णव )| एम बी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बी.टेक के ई.सी.ई. विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कला उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आलोक श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 120 छात्र व छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को अलग अलग कला प्रतियोगिताओं द्वारा परखा गया और उनको मैडल, ट्रॉफी व नगद पुरस्कार द्वारा प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. वी. एन विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ जे.वी. देसाई जी ने कहा- भारत में कला और कलात्मकता की प्राचीन परंपरा रही है पर विश्वविद्यालय स्तर पर अभी भी कलात्मक प्रतिभाओं को पहचानने की प्रक्रिया को और विकसित करने की आवश्यकता है, क्योंकि कला के माध्यम से ही बिखरते और हिंसक समाज को संवारा जा सकता है। कला विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कल्पना के विस्तार व समन्वय को विकसित करती है। एक स्वस्थ और संपूर्ण समाज के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से ही यह संभव हो सकता है। विभिन्न प्रकार की कला प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विजेता रहे फ्लेम लेस कुकिंग में प्रिंस ज्योति व पूजा प्रथम स्थान पर रहे फोटोग्राफी में नमन टैलेंट टैटू मेकिंग में सूरज सिंगिंग में रंजन डांसिंग में तान्या रैंप वॉक में वर्षा डैड मेनिया में राहुल और इरशाद और रोड आठ में अनुष्का कुशल एंड प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रतन जी ने सभी प्रतियोगियों छात्र-छात्राओं, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व उपस्थित सभी अध्यापक और कर्मचारीगणौं का धन्यवाद देते हुए कहा की छात्र व छात्राएं ही हमारा भविष्य हैं और विश्वविद्यालय आने वाले कल की प्रयोगशालाएं हैं। कला उत्सव के माध्यम से हमें छात्र व छात्राओं की मूर्त व अमूर्त प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।इस अवसर पर डॉ. जयशंकर प्रसाद जी, प्रो. (डॉ.) बदरुद्दीन , डॉ. ज्योति गुप्ता , डॉ. विनीत सिन्हा , डॉ. सचिन गुप्ता , डॉ सचदेवा , डॉ सुजीत सिंह , डॉ ज्योति चावला, डॉ. वंदना शर्मा , डॉ. राहुल वार्ष्णेय , तरूण विरमानी , उपकुलसचिव दीपक मिश्रा व अन्य अध्यापक गण और कर्मचारी गणों ने उपस्थित होकर छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।