फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भगवान महावीर ने हमें जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया है इसीलिए उनकी जयंती पर हमें प्रकृति द्वारा निर्मित सभी जीवों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने महावीर जयंती पर सेक्टर 16 स्थित श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान व्यक्त किए । महावीर जयंती पर पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान किया गया ।इस मौक़े पर जैन मुनि विशद सागर ने प्रवचन भी दिया । रथ यात्रा के साथ हाथी, घोड़े, स्कूल के बच्चे, झांकियाँ , बैंड एवं शहनाई वादकों ने जुलूस में शिरकत की । जुलूस में हजारों जैन भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें होडल, बंचारी, पलवल बल्लभगढ़ , दिल्ली आदि जगहों से भी जैन समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की । रथ यात्रा का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल , समिति के प्रधान पी सी जैन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया । यात्रा के शुभारंभ के मौके पर रथ से बैल हटाकर पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया और श्रद्धालुओं ने खुद रथ खींचने की कमान संभाली । इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और उनके दिए सिद्धांत आज के दौर में भी प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमें शिक्षा दी है कि अजीव में ही जीव है इसीलिए हमें सभी जीवो की रक्षा का अपना दायित्व निभाना चाहिए । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जयंती पर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के साथ उनके खाने का भी प्रबंध करने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौके पर समिति के महासचिव वीके जैन , रतिराम जैन, रवि जैन, पंकज जैन, ए पी जैन, जोगेंद्र जैन, ,अनिल जैन, कमल और अजय कुमार जैन सहित सहित दिगम्बर जैन सभा से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
Related Posts
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है:- विपुल गोयल
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : मोरारी बापू जी के मुख से फरीदाबाद में 26 मई से 3 जून तक होने वाली श्रीराम कथाकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-15 में काठी नंबर 999 में कार्यालयस्थापित किया गया है. इस मौके पर हवन और भोज का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांतभल्ला, वाईस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्य भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनलइंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ एनसी वाधवा समेत कई जाने-मानेलोग शामिल हुए.इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के लिए ये बहुत गर्व की बात है की मोरारी बापू जी यहाँलोगों के बीच आ रहे हैं, उन्होंने यहाँ मौजूद सभी लोगोंसे आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस नेककार्य में जुड़ें. उन्होंने इस मौके पर डॉ प्रशांत भल्ला और डॉ अमित भल्ला का भी धन्यवाद् किया की उन्होंनेइस नेक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस दौरान डॉ प्रशांत भल्ला ने 26 मई से 3 जून तक होने वाले कार्यकर्मऔर उसकी व्यवस्थाओं के बारे में सबको जानकारी दी.कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया साथ ही उन्होंने सहयोग देने का वादाकिया. यहाँ साई धाम के मोतीलाल गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद के जिला मंत्री काली दास गर्ग, श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, मशहूर कविदिनेश रघुवंशी, सेक्टर 15 के गुरुद्वारा से ख़ज़ान सिंह संधू, जीएस बिंद्रा, केंद्रीय सनातन धर्म सभा केप्रेजिडेंट सविंदर खुल्लर, आर्य समाज सेक्टर 15 के चीफ कोषाध्यक्ष जेएल आहूजा, डिप्टी सेक्रेट्री एसके बंसल, प्रधान एसपी अरोरा, जोगीराम जी, राजीव शर्मा, प्रमोद गुप्ता, जेपी गुप्ता और कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.
15 दिसंबर को ईको फेस्ट का आयोजन किया जायेगा
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इको क्लब एवं फरीदाबाद एक्शन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान एवं इंडियन ऑयल, वीएल इंजीनियर के सहयोग…
बेपटिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष
फरीदाबाद Vinod vaishnav । नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेपटिस्ट चर्च बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में एक समारोह का आयोजन…