ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन :-हेमसिंह राणा/जगत भाटी

Posted by: | Posted on: April 20, 2018
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उज्जवला दिवस पर ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के तहत रैनबो गैस एजेंसी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से एक पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों को रसोई गैस के फायदे और प्रयोग करने के तरीके बताये गये तो वहीं बीपीएल धारक 197 महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस चूल्हा वितरित किये गये। सरकार के ध्येय के अनुसार जल्द ही सभी गांवों को धंूआ मुक्त कर दिया जायेगा। इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आला अधिकारी, ग्राम सरपंच और रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा मौजूद रहे। गांवों में लकडी और उपलों से बनने वाले खाने के दौरान निकलने वाले धूंए से पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य की ङ्क्षचता करते हुए सरकार ने उज्जवला योजना की शुरूआत की थी जिसे सफल बनाने के लिये आज उज्जवला दिवस के अतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आला अधिकारी, रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा, गांव के सरपंच संजय भाटी, भाजपा कार्यकर्ता कमल सौरोत और किरण सौरोत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पहले एलपीजी पंचायत के तहत ग्रामीणों को रसोई गैस के उपयोग की जानकारी दी और फिर 197 महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित किये।  उपस्थित रहे मंत्रालय से पधारे अधिकारियों ने बताया उज्जवला दिवस पर 15000 एलपीजी पंचायतों को आयोजित करने का लक्ष्य रखा है जहां एलपीजी के सुरक्षित और निरंतर उपयोग के उद्देश्य से अनुभव साझा करने के अलावा ग्राहक नामांकन को अधिकतम करने के लिए सभी प्रयास किए । पंचायत सत्र के दौरान सुरक्षा निर्देश और बीमा कार्ड भी वितरित किए गए।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर मुकेश धीमन ने बताया की उज्जवला दिवस पर आठ करोड़ एलपीजी लाभार्थियों के नामांकन के अतिरिक्त लक्ष्य को बढ़ावा दिया जाएगा और एलपीजी पंचायत के दौरान लाभार्थियों को कनेक्शन प्रदान किए गए है । इंडियन ऑयल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के कुल 486 में से 220 एलपीजी पंचायत हरियाणा में एवं कुल 305 में से 185 दिल्ली में पंचायतों का आयोजन कर रही है समारोह के मुख्य आयोजन कर्ता एवं रेनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेम सिंह राणा ने बताया कि आज प्रत्येक एलपीजी वितरक द्वारा अपने क्षेत्र में एक एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया है हरियाणा में 235 गांव की पहचान कर ली गई है जिन्हें 5 मई 2018 तक धुआं रहित कर दिया जाएगा । इनमें से 116 गांव इंडियन ऑयल द्वारा धुआं रहित किए जाएंगे, उन्होंने बताया एलपीजी गैस कनेक्शन का एवरेज हरियाणा में 107.8 प्रतिशत एवं दिल्ली में 125.7 प्रतिशत है कुछ परिवारों में अभी भी एलपीजी कनेक्शन की आवश्यकता है । 31 मार्च 2018 तक हरियाणा में उज्जवला एवं समान योजनाओं में बीपीएल श्रेणी में 506 668 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं जिनमें से 221139 नई कनेक्शन केवल इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए हैं । इस दौरान गांव में जरूरतमंद लोगों को 197 एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित किए गए। इस मौके पर मौजूद महिला भाजपा नेत्री किरण सौरोत ने कहा कि एलपीजी गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं को लाभ मिलेगा, समय से खाना बनाने के बाद महिलायें घर परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकेेंगी और अपना स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
रैनबो गैस एजेंसी के चेयरमैन हेमसिंह राणा ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी एजेंसी के गोदाम में पर सिलेंडर लेने के लिये सैंकडों लोगों की लाईनें लगती थी मगर भाजपा सरकार आने  के बाद घर – घर तक रसोई गैस पहुंचाई जा रही है। उनका ध्येय ग्रेटर फरीदाबाद के गांवों को धूंआ मुक्त बनाना है जो कि जल्द ही पूरा हो जायेगा। क्योंकि अब तक गांवों में 80 से 90 प्रतिशत तक कनैक्शन हो चुके हैं जल्द ही गांवों से धंूआ गायब हो जायेगा। इस दौरान इंडेन गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर रेनबो गैस एजेंसी के मालिक हेम सिंह राणा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर मुकेश धीमान भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मैनेजर अंबेश कुमार जिला पार्षद जगत भाटी भाजपा नेत्री किरण चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल स्रोत एवं गांव के सरपंच संजय भाटी विशेष रुप से उपस्थित रहे ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *