फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): चाहे औद्योगिक क्षेत्र हों या स्लम इलाके, बिजली,पानी,सड़क की बुनियादी समस्या का समाधान करने के लिए फरीदाबाद में हर तरफ युद्ध स्तर पर जारी हैं ,ये दावा कैबिनिट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 58 में सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस सड़क के निर्माण कार्य में 3 करोड़ 58 लाख की लागत आएगी जिससे राजीव कॉलोनी, झाड़सेतली गांव और ट्रांसपोर्ट नगर सहित सेक्टर 58 की सभी औद्योगिक इकाइयों को फायदा होगा। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं,इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान हो सके इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होने कहा कि फरीदाबाद को फिर से शिखर पर पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार दृढ़ संकल्प है और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में दिल खोलकर काम किया गया है । इस मौके पर स्थानीय पार्षद मुकेश डागर ,चरण डागर, उद्योगपति एस एस बांगा, सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री राकेश जोशी, राज सिंह,संजय, सूरज डागर, गोवर्धन, मूला पंडित, नंदराम जांगड, किशन त्यागी, मनोहर सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related Posts
केन्द्र की अग्निपथ स्कीम युवाओं के हित में, भ्रम न फैलाए विपक्ष : पंकज सिंगला
। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के हित…
रायन इंटरनैशनल स्कूल ने कक्षा XII बैच 2023-24 के पुराने छात्रों को विदाई दी
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रायन इंटरनैशनल स्कूल, फरीदाबाद के छात्र, कर्मचारी और प्रबंधन ने कक्षा XII बैच 2023-24 के पुराने…
हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
पलवल ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में खसरा व…