( विनोद वैष्णव ) |थाना कोतवाली एन.आई.टी. फरीदाबाद बाद में पिछले दिनों याचिका लेके पोहंचे प्लैनेट हॉलिडे ट्रैवेल एजेंसी के प्रोपराइटर सौरभ कुमार निवासी एन.आई.टी. फरीदाबाद जिन्होंने पिछले दिनों ट्रिप-ओ-ट्रैसर नाम की एक कंपनी से विदेश हवाई यात्रा की टिकटें खरीद कर अपने क्लाइंट्स को बेची और पता चला की लाखों रुपये की टिकटे हैं फ़र्ज़ी। शहर की नामी जामी ट्रेवल एजेंसी – प्लैनेट हॉलिडे पिछले करीब 4 साल से शहर में अपना वर्चस्व बनाये हुए है। हाल ही में प्रकाश झा नाम के एक शख्स ने प्लेनेट हॉलिडे को मार्किट रेट से सस्ते दामो पर टिकट देने का दावा किया, परखने के लिए प्लेनेट हॉलिडे के मालिक सौरभ कुमार ने इस कम्पनी को कुछ बुकिंग्स दी जो कि सफल रही। पहले तो कुछ बुकिंग्स सस्ते दामो में देकर इस फ़र्ज़ी कम्पनी ने भरोसा जीता और फिर 15 लाख रुपये से ऊपर की टिकटें दी फ़र्ज़ी। न सिर्फ प्लैनेट हॉलिडे बल्कि दिल्ली एन. सी. आर की करीब 20 से ज़्यादा ट्रैवेल एजेंसियों को करीब 2 करोड़ रुपये की फ़र्ज़ी टिकटें देकर प्रकाश झा फरार हो गया। दरभंगा, बिहार का रहने वाला ये व्यक्ति मास्टर माइंड है। ये ट्रैवेल एजेंट्स से पूरी रकम लेकर बुकिंग उठाता था और यात्रा ऑनलाइन, एटलस, ईस माई ट्रिप जैसी बड़ी कंपनियों को मात्र कैंसेलेशन चार्ज देकर टिकट बुक करवा लेता था, फिर उन टिकटों को ट्रैवेल एजेंट को सौंप देता था, ट्रैवेल ऐजेंट उसे क्लाइंट को दे देते। इंटरनेट पर व एयरलाइन में वो टिकट वैलिड रहती थी पर यात्रा की तारीख से एक दिन पहले पूरा पैसा जमा न होने की वजह से एयरलाइन उसे रद्द कर देती व यात्री ट्रैवेल न कर पाता था। ऐसे में इन ट्रेवेल एजेंट्स को अपने क्लाइंट्स को तत्काल रेट पर टिकट उठा कर देनी पड़ी जिस से लाखों रुपये का नुकसान भुगतना पड़ा। सौरभ का कहना है कि वह 25 लाख रुपये से ज़्यादा का नुकसान भुगत चुकें हैं पर शहर में अपनी ट्रेवल एजेंसी का नाम बनाये रखने के लिए एक भी बुकिंग कैंसिल नहीं होने दी। केस की जांच के लिए याचिका सी.पी. ऑफिस में लगाई गई जहां से ये केस ई.ओ.डब्ल्यू. डिपार्टमेंट को सौंपा गया। पता चला है कि यह प्रकाश झा पहले पंजाब के कई शहर चंडीगड़, लुधियाना, जलन्धर में हज़ारों लोगों को चूना लगा चुका है। इस फ्रॉड व्यक्ति के 9 चालू बैंक एकाउंट सामने आए जिनसे बिना टैक्स के रोज़ का लाखों का लेन देन होता था। प्रकाश पिछले 15 दिनों से फरार है। इसके घर व ऑफिस जो कि किराये के थे, दोनों पर ही ताला लगा है। इसके 4 फोन नम्बर हैं और सब ही बंद हैं। ऐसे फ्रॉड टिकट विक्रेताओं से ग्राहक को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Related Posts

एपएआई ने मनाया अपना 26वां वार्षिकपुरस्कार वितरण समारोह
दिल्ली (विनोद वैष्णव) | द एयर पैसेंजर एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड पर स्थित होटल शांग्री-ला में अपना 26वां वार्षिकएपएआई पुरस्कार-2018 मनाया समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को न केवल भव्य बनाया, बल्किलोगों को मंत्रमुग्ध भी किया। पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)के.जे. अल्फोंस एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चैधरी ने निभाईइस मौके पर पुरस्कार वितरण के अलावा विमानन के भविष्य और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक पैनल चर्चा भीहुई, जिसमें सम्माननीय मंत्रियों ने भी भागीदारी दिखाई। इस पैनल चर्चा में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. एम. थंबिदुरई,लोकसभा सांसद डॉ. पी वेणुगोपाल, संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) एवं एआईएडी पार्टी के सांसद एमके,संसदीय दल के सभापति जे.सी. दिवाकर रेड्डी, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किरीट सोलंकी,सांसद एवं संसदीय समिति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी मामलों के अध्यक्ष करीया मुंडाआदि शामिल रहे। इस अवसर पर जेट एयरवेज को बेस्ट फुल सर्विस एयरलाइन (घरेलू), इंडिगो को बेस्ट लो फेयर एयरलाइन (घरेलू), एयर इंडियाको बेस्ट फुल सर्विस (इंटरनेशनल एयरलाइन), इंडिगो को बेस्ट इंटरनेशनल लो कॉस्ट/बजट एयरलाइंस (भारत में आउटलेट),सीएसआईए मुंबई और कई अन्य को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो एयरपोर्ट पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि 1990 में स्थापित एपीएआई (द एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) एक स्वायत्त संगठन है, जो हवाईयात्रियों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत का एकमात्र राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो हवाई यात्रियों के अधिकारोंऔर अधिकारों पर केंद्रित है। सीधे शब्दों में कहें, एपीएआई हवाई यात्रियों के अधिकारों और हितों के बारे में जागरूकता पैदाकरता है और उनसे संबंधित शिकायतों को हल करने का प्रयास करता है। साथ ही एपीएआई भारत में एक पारदर्शी, जवाबदेहऔर कुशल हवाई यात्रा प्रणाली बनाने में भी मदद कर रही है, ताकि प्रगति और विकास का मार्ग सुगम हो सके।

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी
फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो…

97 लाख रूपए दिए जाएंगे शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को
चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )- केन्द्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम जिला के गांव रणसिका…