सतयुग दर्शन वसुन्धरा में प्रथम अन्तर प्रादेशिक सांगीतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

( विनोद वैष्णव ) |भूपानी स्थित सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र द्वारा प्रथम प्रथम अन्तर प्रादेशिक सांगीतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मु य अतिथि श्री सजन जी मार्गदर्शक सतयुग दर्शन ट्रस्ट, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गान्धी जी एवं संगीत कला केन्द्र की चेयरपर्सन श्रीमती अनुपमा तलवार के साथ पंजाब से आए हुए संगीत निर्देशक श्री रामपाल बन्गा, हरजिन्दर अमन एवम मनीष त्रि1खा भी मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता हरियाणा प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में भी आयोजित कराई गयी। यह प्रतियोगिता समूह गान एवं समूह नृत्य पर आधारित थी। प्रतियोगिता दो क्रम में स पूर्ण हुई। सर्वप्रथम यह प्रतियोगिता हरियाणा के विभिन्न शहरों अ बाला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, गुडग़ांव एवं दिल्ली में आयोजित की गई तदोपरान्त वहां पर जो स्कूल प्रथम स्थान पर रहे उन सभी के मध्य एक प्रतियोगिता सतयुग दर्शन स्थित आडीटोरियम में कराई गयी, इस स्थान पर समूह गायन में कुरुक्षेत्र शहर से अग्रसेन स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, जिसको ११०००0/- (ग्यारह हजार रुपए) नकद धनराशि एवं ट्राफी, अमबाला शहर से पी के आर जैन स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा जिन्हें ५१००/- (पांच हजार सौ रूपए) एवं ट्राफी एवं दिल्ली से यूनीवर्सल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा जिन्हें ३०००/- ( तीन हजार रुपए) एवं ट्राफी आदि से सममानित किया गया। वहीं समूह नृत्य में भी बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमें अमबाला शहर से मुरली धरन डी ए वी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, जिसको ११०००/- (ग्यारह हजार रुपए) नकद धनराशि एवं ट्राफी, दिल्ली से भारती प4िलक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा जिन्हें ५१०० (इ1यावन सौ रूपए) ट्राफी एवं रेवाड़ी से उमाभारती प4िलक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा जिन्हें २१००/- (इककाीस सौ रुपए) एवं ट्राफी आदि से सममानित किया गया।ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी ने अपने स बोधन में सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभ कामनाएं देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी अपने मानसिक एवं चारित्रिक निर्माण में संगीत को सहायक बनाएं और एक चरित्रवान इन्सान बनकर दिखाएं।इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध भजन गायक श्री कुमार विशु, कुरुक्षेत्र यूनीवर्सिटी की हैड आफ दा डिपार्टमेण्ट प्रौफेसर शुचिस्मिता जी एवं सर्वोदय हास्पीटल के डायरे1टर श्री राजेश गुप्ता धर्म पत्नी अंशु गुप्ता जी के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा एवं अंकिता नारंग ने किया, कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य दीपेन्द्र कान्त ने सभी अतिथियों, पधारे हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों आदि का धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रीय ज्ञान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *