दूधौला युनिवर्सिटी में मिलेगा युवाओं को रोजगार: बिजेन्द्र नेहरा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । पृथला विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा यह उदगार ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं भाजपा जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के दुधोला गांव में बन रही हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मु�य अतिथि उपस्थित होकर स�बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय में कई नये कोर्सो का शुभारंभ किया गया जिसका प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सुंदर सरपंच ने अपनी ग्राम पंचायत के साथ करवाया।बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि भारतीय जनता पाटी की सरकार ने जबसे देश की कमान संभाली है युवाओं को स्वावलंबी बनाने में वह पूरी तरह से प्रयासरत है और इसके लिए कई तरह की योजनाओं को भी क्रियान्वित किया हुआ है जिसका देश व प्रदेश के युवा लाभ भी उठा रहे है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवाओ को रोजगार मुहैया कराना एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुख सुविधााएं मुहैया कराना ही मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं प्रयासरत भी हंंू। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बडी एवं पहली स्कील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का हमारे क्षेत्र में बनना हम सभी के लिए गर्व की बात है। दुधोला युनिवर्सिटी में नये नये कोर्स आरंभ करवाने के लिए हम श्री विपुल गोयल का आभार जताते है साथ ही मोदी जी की केन्द्र सरकार से सहयोग करवाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का धन्यवाद करते हैं। नेहरा ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा वालों के लिए विश्वविद्यालय में कोर्स शुरू हुए है इससे ग्रामीण युवाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें रोजगार भी। इस अवसर पर डा. संजय उपनिदेशक एवं डा ललित उप कुलसचिव, सजीव व अन्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवाओं को 10 तरह के कोर्सो की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सुंदर सरपंच दुधौला, सुनील सरपंच सिकन्दरपुर, बिल्लू पूर्व जिला पार्षद, डा. कल्याण सिंह, भरत सिंह मेम्बर, धर्म सिंह बोहरे, पवन बीजेपी, गोविंद मेम्बर, राकेश मेम्बर, राजकुमार मेम्बर, सन्नी पूर्व जिला परिष्ज्ञद नागौरी, सिब्बा ठेकेदार, राजवीर मास्टर, प्रकाशवीर, इन्द्रजीत मेम्बर, अंशु जैन, भमर सिंह महाशय, राहुल लाम्बा, नन्द किशोर नेहरा, सोनू शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *