बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया जिसके अंतर्गत वार्ड न. 36 की तिरखा कॉलोनी के सी . ब्लॉक में 25 लाख रूपये की लागत से सीवर लाइन और गुडगाँव कैनाल के साथ .साथ बाईपास रोड से जीण्टी रोड तक 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया इस सड़क के बनने से शहर की आबादी के साथ तिगांव और पृथला विधान सभा क्षेत्र के हजारों निवासियों को फायदा होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्लबगढ़ शहर में जाम की समस्या को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने इस वैकल्पिक मार्ग के लिए बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से इसके लिए फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री जी ने इसकी मंजूरी करते हुए फण्ड की व्यवस्था करते ही हरियाणा सिचाई विभाग ने कार्य को विधिवत रूप से शुरू कर दिया जो कि 6 मानिने में पूरा होगा इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया मौके पर मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर पार्षद दीपक यादवएदीपक चौधरीए राकेश गुजर एनिगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,बिल्लू पहलवान,दयाचंद यादव,मनीष अस्थाना,रमेश भारद्धाज,अश्वनी मिश्रा, प्रेम मदान,पीण्केण्गोयल,महेश गोयल सुरेश यादव,राव मंजीत,अरविन्द शर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे
विधायक मूलचंद शर्मा वार्ड न. 36 की 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया
