फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम पर स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने सभी बच्चो को मिठाईं खिलाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहाकि शिक्षा को ईमानदारी से प्राप्त करने वाला छात्र कभी भी निराश नहीं होता और ऐस अंक लाकर वह अपना भविष्य उज्जवल करता है। उन्होंने 12वीं के सभी छात्र छात्राओं से स्कूल के अन्य छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेनी की बात कही।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने बताया कि इस बार 21 बच्चो ने 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 4 बच्चे ने मैरिट में स्थान बनाया और अन्य प्रथम के रूप में आये है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अंक लेने वाले बच्चो में रूबी ने 500/428 अंक लिये इसी तरह कंचन ने 500/416 अंक, निखिल साचान ने 500/414 अंक व साक्षी मेहता ने 500/406 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल का बेहतर परीक्षा परिणाम अनुभवी स्टाफ एवं स्कूल मैनेजमेंट का ही प्रतिफल है जो कि समय समय पर स्कूल में अभिभावको व स्टाफ के साथ तालमेल बनाते है और बच्चे की पूरी रिपोर्ट समय समय पर अभिभावकों को देते है।