इम्पीरियल एस्टेट एसपीआर में हुए आरडब्लूए चुनाव में एस.के.अग्रवाल आरडब्लूए अध्यक्ष चुने गये

0
Photo

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 82 स्थित इम्पीरियल एस्टेट एसपीआर में रविवार को हुए आरडब्लूए चुनाव में एनएचपीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक एस.के.अग्रवाल आरडब्लूए अध्यक्ष चुने गये। उन्होंने अपने प्रतिद्धंद्धी तजेन्दर भारद्वाज को पराजित किया।इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान एस.के.अग्रवाल कहा कि उन्हें जो जि�मेवारी सौंपी गयी है उस जि�मेवारी को वह अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे। इस चुनाव में एस के दमानी उपाध्यक्ष, गौरव गुप्ता ने सचिव, भारत भूषण संयुक्त सचिव और विनीत अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गये।इस चुनाव मे सामजसेवी राम कौशिक और उनकी टीम के नेतृत्व मे इ�पीरियल एस्टेट के सभी लोगों ने अपना पूरा समर्थन एस.के.अग्रवाल और जीतने वाले टीम को दिया।इस मौके पर राम कौशिक, के.एस.राणा, सौरभ सिंह, जे.पी.दहिया, पारस मदान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *