विश्वात्मा पब्लिक स्कूल में भंडारे एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: July 28, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। ‘सच्चाइ्र्र, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन शान्ति प्राप्त करता है और दूसरो को भी शान्ति प्रदान करने में सहायक बनता है यह उदगार डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन विश्वात्मा पब्लिक स्कूल के सावन मास के उपलक्ष्य में विश्वात्मा पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में विशाल रामायण पाठ भक्ति ज्ञान समागम के दिन श्रृद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया। डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन  ने कहा िक आज की इस भागदौैड़ की जिंदगी में कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकाले तो अवश्य ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि माता पिता का मान और बडो का आदर करके हम अपने जीवन को पुण्य का भागीदारी बना सकते है और इसके लिए प्रत्येक को यह कसम लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मेें सबसे बडी पूजा मात-पिता की सेवा है को ही अपना मकसद मानना है। उन्होंने आये हुए श्रृद्धालुओं को समाज के प्रति अपनी भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। डॉ दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस हनुमान पाठ में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है जिसके लिए हम वाचक का भी आभार जताते है कि उनके प्रवचनो में इतनी शक्ति है कि युवा वर्ग अपने आप ही खींचा आ रहा है जो कि आज के इस युग की जरूरत है।उन्होने बताया कि 28 जुलाई को रामायण पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारो लोग इस प्रसाद को ग्रहण किया | इस मोके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजपाल शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर पाखल फरीदाबाद के चैयरमेन सुरेंदर कुमार , राहुल पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी के चैयरमेन जे पी राय , धर्मवीर खतना शिवम् पब्लिक स्कूल , श्याम चंदीला बजरगं शिक्षा हाई स्कूल सेक्टर 21 , प्रिंसिपल ऋचा जोशी आदि मौजूद थे





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *