भारत माता मंदिर के भूमि पूजन के साथ समरस गंगा महोत्सव का शुभांरभ

Posted by: | Posted on: December 29, 2017

पलवल Vinod Vaishnav /Yogesh Sharma । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित होने वाले समाज के महासम्मेलन का शुभारंभ भारत माता मंदिर के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन अविजित नक्षत्र में शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ किया गया। इस पूजन के बाद पांडाल को सुसज्जित करने की प्रक्रियायें शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर हवन का आयोजन कर पूर्ण विधि-विधान से आयोजन समिति के सदस्यों सहित सभी स्वयंसेवकों के द्वारा हवन यज्ञ में आहूतियां देकर यज्ञ सम्पूर्ण किया गया। इस अवसर पर जिला संघचालक देशभक्त आर्य, जिला कारवाह वेद प्रकाश, समरसं गंगा महोत्सव आयोजन समिति प्रचार प्रमुख विष्णु चौहान, मनीषा मंगला, अतुल मंगला, भगत ङ्क्षसह डागर, गुरूदत्त गर्ग, प्रेम कुमार, सतीश कुमार, सतबीर ङ्क्षसंह, सतीश कौशिक, प्र्रवीन, ईशा ग्रोवर, संदीप, शक्ति, विजेन्द्र मंगला, नगर प्रचारक अनिल कुमार, पंकज कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे। गौरतलब है कि 10 नबंवर से समरस गंगा महोत्सव की सम्पूर्ण रचना तैयार की गई है जिसमें गत दो माह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित पूर्व सैनिक संगठन, समाजिक संस्थाओं के साथ समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति अपना सहयोग दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित समरस गंगा महोत्सव के लिए समाज के द्वारा उत्साह पूर्ण वातावरण तैयार कर इस महोत्सव को एक यादगार बनाने के लिए पूर्ण रचना रच दी गई है। समरसं गंगा महोत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व समाज के द्वारा समाज के लिए, समाज के द्वारा किए जाने वाला महा आयोजन है जिसमें समाज ही सर्वोपरि होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेंवक संघ बैठक कर इस महा सम्मेलन के लिए आने वाले अतिथियों की संख्या निश्चित कर चुका है जिसके लिए उनका अनुमान इस कार्यक्रम में आने वाले समाज के व्यक्तियों की ंसख्या 20 हजार के लगभग होगी। इस महोत्सव के बारे में सह जिला संघचालक राजेन्द्र पहलवान ने बताया कि हजारों लोगों के आगमन के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह महा आयोजन पूर्ण रूप से अनुशासित होगा और सभी आंगतुकों के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अनुपम मिसाल समाज की एकता और भाईचारा होगा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *