एनएसयूआई ने कक्षाओं में छात्र संवाद करके इक्कट्ठा किए 9740 रुपए 

Posted by: | Posted on: August 21, 2018
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 16वे दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आज तीसरे दिन भी कॉलेज के छात्र छात्राओं से कक्षाओ में संवाद करके 9740 रुपए एकत्रित किए ।
इस दौरन कृष्ण अत्री ने कहा कि आज केरल में जो बाढ़ के कारण हालात बिगड़े हुए हैं उनमें सुधार करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों को मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। ऐसे में हमें सब कुछ भूलकर केरल के बाढ़ पीड़ितों की हर तरीके से मदद करनी चाहिए।  अत्री ने कहा कि जबसे केरल में प्रलय के बारे में पता चला है तभी से एनएसयूआई ने धरना तो जारी रखा है लेकिन ज्यादा ध्यान पीड़ितों की मदद करने में लगाया है। इसी के चलते हुए आज नेहरू कॉलेज में  कक्षाओं में जाकर छात्रों से पीड़ितों के लिए चंदा एकत्रित किया। एनएसयूआई की इस मुहिम के चलते हुए केरल के पीड़ितों के लिए बहुत से छात्र छात्रा आगे आए और मदद के लिए राशि दान दी।
वही जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं छात्र नेता दिनेश कटारिया ने सूबे की खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो प्रदेश की खट्टर सरकार छात्र-छात्राओं को अनदेखा कर रही है इसका जवाब वह आने वाले चुनाव में सूत समेत देंगे। उन्होंने कहा कि 8 जायज माँगो को लेकर आज एनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने को 16 दिन हो चुके है पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी हमारे पास नहीं आया है। उन्होंने कहा माँगे पूरी ना होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरन मुख्य रूप से नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, विक्रम यादव, शिवम, शैंकी, अभिषेक, सोनू नर्रवत, अमन शर्मा, मनीष, कन्हैया, अनिल, मोहित, अंकित, गौरव कौशिक आदि मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *