जिला जेल नीमका फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जिला जेल नीमका फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार व हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रस्तावित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये माननीय महानिदेषक कारागार, हरियाणा के निर्देषानुसार जेल के अधिकारियों कर्मचारियों तथा जेल के बन्दियों द्वारा दिनांक 2 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2022 तक प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार प्रति व्यक्ति द्वारा करके कुल 2 लाख 10 हजार सूर्य नमस्कार करके 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का नया रिकार्ड बनाने में जिला जेल फरीदाबाद ने अहम योगदान दिया। सभी बैरकों में जेल के ही योगा में निपुण कैदी योग षिक्षकों की उपस्थिति में अन्य सभी बन्दियों के द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। जेल अधीक्षक जयकिषन छिल्लर ने बतलाया कि सूर्य नमस्कार के अभ्यास से शरीर के सभी अंगों का व्यायाम हो जाता है तथा यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन इसका अभ्यास करता है तो भी वह अपने शरीर को निरोग रख सकता है। सूर्य नमस्कार करने उपरान्त अन्य योगासन करना भी आसान हो जाता है। सूर्य नमस्कार करने से बन्दियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों में भी नई उर्जा का संचार हुआ है व आजादी के अमृत महोत्सव में हिस्सेदारी करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *