एम वी एन विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के तत्वाधान में दो दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका विषय “रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड सर्वे डेटा एनालिसिस” था। इस दौरान देश विदेश के विभिन्न संस्थानों से 524 प्रतिभागी ने हिस्सेदारी दिखाई। कार्यकर्म की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर जे वी देसाई, उपकुलपति प्रोफेसर एन पी सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर राजीव रत्न और विभिन्न विभागों के डीन ने दीप प्रज्वलित करके किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी देसाई ने रिसर्च के देश विदेश में बढ़ते प्रभाव और इसके महत्व के बारे मे बताया । स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के प्रोफेसर एस सी मनचंदा ने रिसर्च के प्रकार, डिजाइन इत्यादि के विषय पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर एन पी सिंह ने रिसर्च फार्मेशन और इसके टेस्टिंग के साथ साथ डेटा को एनालाइज करने के तरीके पर प्रकाश डाला। लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डॉ आंचल गुप्ता ने रिसर्च में एम सी डी एम तकनीक का प्रैक्टिकली इस्तेमाल करना सिखाया। स्कूल और फार्मास्यूटिकल साइंस के डीन तरुण विरमानी ने जोटेरो रेफरेंस सॉफ्टवेयर के आसान इस्तेमाल के बारे में समझाया। विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च डॉ सचिन गुप्ता ने मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके डेटा को हैंडल करने के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के आई क्यू ए सी डिप्टी डायरेक्टर दया शंकर प्रसाद ने सभी का धन्यवाद किया। विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इसकी सरहना की और कहा की रिसर्च को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यकर्मों का समय-समय पर होना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन श्वेता कुमार और आराधना सौरोट ने किया। कार्यक्रम में चारू शर्मा और एन० ए० ए० सी० की पूरी टीम राहुल मोंगिया, रितिका जग्गी, आराधना सौरोट, मीनू भाटी, राहुल धनकर आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
