दयाल नगर पहुचे जजपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ और प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा जजपा पार्टी गरीबों का घर नही उजड़ने देगी

Posted by: | Posted on: February 9, 2022

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| दयाल नगर पहुचे जजपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ ने कहा है कि किसी भी गरीब को बेघर नही किया जाएगा। जजपा पार्टी ने हरियाणा को सवारने का संकल्प लिया है विकास का संकल्प लिया है। न कि बर्बाद करने का, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ के साथ जजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और तिगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमेश भाटी और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। दयाल नगर में रेलवे विभाग द्वारा लोगों को तोडऩे के नोटिस दिए जाने के बाद दयाल नगर में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही से परेशान लोगो से बातचीत करने के लिए जजपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ और प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी लोगों से बात करने पहुंचे थे। जिसके बाद लोगो की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगो को समझाते हुए राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी किसी की भी छत को नहीं उजड़ने देगी। जजपा सरकार रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में है और जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। जिनके भी मकान रेलवे विभाग की जमीन पर आ रहे है। उनको उचित मुआवजा या फिर दूसरी जगह रहने के लिए आशियाना देने का काम किया जाएगा। मौके पर मौजूद प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि लोग सरकार पर विश्वास रखे। लेकिन इसके साथ ही विपक्ष के उकसावे में न आए। मौजूदा सरकार आप की अपनी सरकार है। उमेश भाटी ने कहा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला जी से हम सभी इस मुद्दे पर बात कर कोई न कोई हल निकालने वाले है और इस पर बात भी चल रही है। फरीदाबाद के जजपा कार्यकर्ता प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉक्टर अजय चौटाला जी को सारी बातों से अवगत करा चुके है। मौके पर जमा भीड़ ने आश्वासन मिलने के बाद जमकर जजपा पार्टी ज़िंदाबाद , दुष्यंत चौटाला ज़िंदाबाद के नारे लगाए । इस दौरान मौके पर श्वेता सेनी,मनीष सेनी, आशुतोष गर्ग, चौ श्याम सुन्दर, नेता गोविन्द कौशिक, अलकेश लांबा, विनोद पंडित, महावीर राणा,अनिल काश्गर, धनन्जय पांडेय,उमेश ठाकुर, मंजीत सिंह,अखिलेश यादव, विजय यादव,नरेश भड़ाना,नीतेश भघेल ,लाला राम,रामचंदर, सुरजीत सहित काफी संख्या में जेजेपी कार्यकर्ताओं और हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *