सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित विलक्षण

Posted by: | Posted on: September 4, 2018

( विनोद वैष्णव ) | वैश्विक स्तर पर स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१८ का आयोजन किया गया था। आनलाइन आयोजित १५ मिनट की इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर २५ बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया था जोकि किसी भी धर्म विशेष से समबन्धित न होकर पूरी तरह एक मानव के जीवन में नैतिक मानवीय मूल्यों को धारने की आवश्यकता को दर्शाते थे। परीक्षा की एक खास विशेषता यह थी कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते थे व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते थे। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि: शुल्क रखा रखा गया था। सबकी सूचनार्थ दिनाँक १५ जून से लेकर दिनाँक ३१ अगस्त २०१८ के लघु अन्तराल में साढ़े छ: लाख से भी अधिक सजनों ने आनलाइन इस परीक्षा को समपन्न कर आशातीत सफलता के मुकाम कायम किए है।

इस संदर्भ में आज प्रात: स्कूल स्तर पर इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कालेज व सामान्य स्तर पर इस परीक्षा के परिणाम कल घोषित कर दिए जाएंगे।  सबकी सूचनार्थ टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी0वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम दिनाँक ७ सितमबर २०१८ को विश्व समभाव दिवस के शुभावसर पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट के विशाल सभागार में, गणमान्य व्यक्तियों, दूर-दराज से आए विभिन्न प्रधानाचार्यों के सममुख प्रदान किए जाएंगे।

एक अच्छा व नेक इन्सान बनने के साथ-साथ आकर्षक इनाम के रूप में स्मार्ट फोन जीत सकते हैं। इस अभियान के अंतर्गत दिनाँक १ सितमबर से ६ सितमबर तक सबसे कम समय में शत् -प्रतिशत् अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम लक्की ड्रा के माध्यम से निकाला जाएगा। यह लक्की ड्रा दिनाँक ६ सितमबर २०१८ सायकाल निकाला जाएगा व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मिलेगा स्मार्ट फोन। इस शुभ सूचना को जानने के पश्चात् सजनों हम सबके लिए बनता है कि पन्द्रह मिनट के लिए आयोजित इस आनलाइन परीक्षा को अवश्य ही अपने परिवार व सगे-समबन्धियों सहित निर्धारित तारीख से पहले समपन्न करें। सो सजनों खुद को बदलने का यह सुनहरी अवसर जाने न दीजिए और दिनाँक ७ सितमबर २०१८-विश्व समभाव दिवस के शुभावसर पर सपरिवार पधार कर सद्मार्ग पर प्रशस्त होने का लाभ उठाइए। याद रहे सभी सजन अपना स्थान प्रात: साढे नौ बजे तक अवश्य ग्रहण कर लें।

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *