इनैलो व बसपा नेता जवाहर कालोनी के बाजार में व्यापारियों से मिलकर हरियाणा बंद कामयाब करने की अपील करते हुए

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  | हल्का एन आई टी हल्के के इनैलो व बसपा कार्यकर्ताओं ने जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी के बाजार में दुकान से दुकान घूमकर लोगों से 8 सितम्बर शनिवार के दिन बाजार बंद करने की अपील की | इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू, बसपा के जिला शहरी अध्यक्ष रतनपाल चौहान, इनैलो हल्का अध्यक्ष सन्तोष शर्मा व बसपा हल्का अध्यक्ष मुकेश ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की ओर से एसवाईएल, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध आदि अनेक मुद्दों को लेकर आगामी 8 सितम्बर को प्रस्तावित हरियाणा बाजार बंद को लेकर आज गठबंधन नेताओं ने सारण गोल चक्कर से डिस्पोजल तक व डिस्पोजल से सारण स्कूल तक दुकानदारों से संपर्क साधा और उन्हें 8 सितम्बर शनिवार को हरियाणा बंद में अपना सहयोग देने का आह्वान किया।इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के गठबंधन नेताओं ने इस दौरान कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों को लेकर इनेलो बसपा गठबंधन 8 सितम्बर को हरियाणा बंद कर उसमें दुकानदारों से अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के भजन लाल नैन, तेजपाल डागर, घासीराम भड़ाना, सावित्री तंवर, डालचंद सारण, अमरीक कश्यप चुन्नी लाल बांगा, महाबीर, राजेश, ओमप्रकाश, हरकमलजीत सिंह पन्नू, अमरपाल विरदी, राजू, लक्ष्मण,रिम्मी, अनुराधा भारद्वाज, विजन बलहार, सीमा देवी व रामबीर इत्यादि उपस्थित रहे |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *