फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने वन विहार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को योग एवं ध्यान के बारे में बताया। प्राकृतिक चिकित्सा विवेषज्ञ ने ग्रामीणों को खानपान सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
गांव मौजपुर में पहुंचे जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलसचिव डॉ संजय शर्मा ने ग्रामीणों के साथ गांव का दौरा किया। खेतों में फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को योग व ध्यान, खानपान,स्वास्थ्य संबंधी, संयुक्त परिवार की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेतों में ग्रामीणों के लिए विशेष क्लास लगाई जिसमें जीवन मूल्यों से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने योग व ध्यान, तनाव प्रबंधन, नैतिक मूल्यों, स्वास्थ्य एवं पोषाहार,पर्यावरण, कुटुम्भ प्रबोधन संबंधित सत्र व गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ राजेश भारद्वाज,नंदन प्रसाद गवास्कोडी,राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, सत्यवीर दलाल, डॉ अमित, सुमित तेवतिया एडवोकेट,सरजीत, आर पी वाष्णेय, गजेंद्र सिंह चौहान, ओमप्रकाश,रामप्रशाद,कपिल, नरेश बीसला, सुरेश बीसला, सुदेश पाल बीसला और सतीश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।