हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
| हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने दो साल पहले हैपनिंग हरियाणा समिट के नाम पर सीएम खट्टर के राज्य में पांच लाख 84 हजार करोड़ रुपए के निवेश तथा पांच लाख लोगों को रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए बीजेपी से श्वेत पत्र की मांग की है। हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा के पांचवे चरण के दूसरे दिन नोटबंदी और मनमानी दरों पर जीएसटी थोपने से फरीदाबाद में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हरियाणा और केंद्र की बीजेपी सरकारों को तंवर ने जमकर आड़े हाथ लिया।
अशोक तंवर के नेतृत्व में साइकिल पर सवार हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार की सुबह फरीदाबाद लघु सचिवालय में पहुंचकर राफेल डील की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन में राफेल डील में अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का पीएम मोदी को भागीदार बताया गया है। इससे पहले साहूपुरा में दूसरे दिन की यात्रा आरंभ करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तंवर ने फरीदाबाद में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर खट्टर सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया। उन्होंने गुडग़ांव में आयोजित हैपनिंग हरियाणा समिट के बाद लाखों-करोड़ों रुपए के निवेश तथा रोजगार के लाखों अवसर पैदा करने के दावों का जिक्र करते हुए बताया कि आज दो  साल बाद दावे धरातल पर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की तर्ज पर जुमले साबित हुए है।
फरीदाबाद में चल रही हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का दूसरे दिन बडख़ल, फरीदाबाद हलकों से होते हुए तिगांव तक का कार्यक्रम था। साहूपुरा, मलेरना ऊंचा गांव रोड, सेक्टर 62, मोहना रोड आदि स्थानों पर हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा तथा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाराजा अग्रसेन चौक पर मनोज अग्रवाल, अंबेडकर चौक पर मनोज प्रधान, सेक्टर 9 मार्केट में विकास कौशिक व बलजीत कौशिक, सेक्टर 10 में सुमित गौड़ ने डा. अशोक तंवर का स्वागत किया। वही 100 फुटा रोड पर पंचायत घर, तिगांव रोड, सेक्टर 3 मेन मार्केट-नहर पुलिया, राजा नाहर सिंह पैलेस, सेक्टर 7 मार्केट, मिलन होटल, सेक्टर 10-12, 15, 16, ओल्ड तलाब रोड, सेक्टर 28-29 फल मंडी, बाइपास, वजीर, पलवली, बादशाहपुर, टिकावली, देहा, भूपानी रोड, नचौली, कांवड़ा, बदरपुर, जसाना, शाहबाद, बुआपुर होते रात्रि विश्राम के लिए साइकिल यात्रा तिगांव पहुंची।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का दूसरे दिन फूल-मालाओं, ढोल नगाड़ों, पगड़ी बांध कर  स्वागत किया। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन के कार्यक्रम को फेसबुक व ट्वीटर पर लाइव प्रसारित किया। यात्रा कार्यक्रम के दौरान अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए जलपान व नाश्ते का प्रबंध किया। इस दौरान विशेष एलईडी वाहनों के जरिए भी यात्रा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इतना ही नहीं जगह-जगह आयोजित जनसभाओं में लोगों ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों ने तंवर को जनविरोधी बीजेपी व इनेलो के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आशीर्वाद भी दिया। यात्रा के दूसरे दिन मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित तंवर ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों को कांग्रेस भारी बढ़त से जीतेगी। फरीदाबाद प्यार, विश्वास व हौंसला देखकर राहुल गांधी के नेतृत्व में गरीब-किसान-मजदूर का राज फिर से लौटेगा।
यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व विधायक आनंद कौशिक व राधेश्याम शर्मा, डॉ. राधा नरूला, मोहम्मद बिलाल, याशपाल नागर, ज्ञानचंद आहुजा, राजकुमार तेवतिया, मनमोहन भडाना, विकास चौधरी, सत्यवीर डागर, पूर्व महापौर अत्तर सिंह, संजीव चौधरी, चेयरमैन जिला बार एसो. बॉबी रावत, निमबरास अहमद, अनुज शर्मा एडवोकेट, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, डॉ. एसएल शर्मा, सिद्धार्थ कादयान, इन्द्र दलाल, अशोक रावल, अशोक गर्ग, राजेश चौधरी, अजीत भाटी, याशपाल डागर, जितेन्द्र भडाना, राकेश भडाना, कमलेश गोदारा, किरण डागर, सरला भामोत्रा, मालवती पांचाल, आशा, ममता प्रधान, मानिका तंवर, सुनिता वर्मा, रेणु चौहान, नीरज गुप्ता, नेत्रपाल अधाना, नेत्रपाल छाबड़ी, राजकुमार कसाना, मुस्ताक, राजेन्द्र शर्मा, तरूण भंडारी कोषाध्यक्ष, कुलदीप सोनी मीडिया इंचार्ज, राज कुमार कटारिया, सुरेन्द्र दलाल, सीतल मान, नवदीप गोदारा, रोहित दलाल, सुनील खेड़ी, कंवर खत्री, मनोज बेगमपुर, निखिल मदान, धर्मपाल कटारिया, राजेश जून, सतीश छिकारा, भपेन्द्र राणा, सतीश दताना, कुलदीप गदराना, विशाल वर्मा, वीरेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र सुंदर गुडग़ांव, देवेन्द्र वर्मा, सुरेश ढांडा, बूटा सिंह, रामफल कमांडो, सतपाल कौशिक, प्रदीप जैलदार, प्रौ. कुलताज, नवदीप दलाल, पवन खरखौदा, वंदना पोपली, खजान सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, अमान अहमद, हवा सिंह जांगड़ा, सुजीत भारद्वाज, चेयरमैन पर्यावरण प्रकोष्ठ, डॉ. हिम्मत यादव चेयरमैन विचार-विभाग, पंकज खरबंदा प्रमुख आईटी प्रकोष्ठ, भूपेन्द्र गंगवा, डॉ. कपूर सिंह, मिथुन वर्मा, मनोज अग्रवाल, सचिन गुप्ता, पिछले विधान सभा में पार्टी उम्मीदवार, अनुसूचित जाति विभाग, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *