केनाज डांस ऑफ सोशल की तरफ से फरिदाबाद वासियों को एक तोहफा’ जोरबा’ के रूप में मिला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )क्रिसमस के पहले २३ दिसम्बर के केनाज डांस ऑफ सोशल की तरफ से फरिदाबाद वासियों को एक तोहफा’ जोरबा’ के रूप में मिला।केनाज डांस ऑफ सोशल की संचालिका कशिना श्रृषि २३ दिसंबर को हुड्डा सेंटर सेक्टर १२ में अपने प्रोग्राम जोरबा’ 6′ को प्रस्तुत किया।इसके मुख्य अतिथि माननीय श्री विपुल गोयल जी थे। जिन्होंने आकर इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रही बेटियों को प्रोत्साहित किया क्योंकि इस बार जोरबा’ 6′ की थीम ‘बेटी’ थी। प्रसिद्ध बालीवुड कोरियोग्राफर दीपक सिंह भी इस प्रोग्राम के सेलिब्रिटी अतिथि थे । जिन्होंने अपने एक्सपर्ट कमेन्टस के द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया उनके असिस्टेंट नीतिश कुमार ने भी इस प्रोग्राम का थीम नृत्य कोरियोग्राफ किया । जिनके प्रत्येक आए हुए व्यक्ति ने पूरी पूरी प्रशंसा की । मुख्य अतिथि का स्वागत केनाज डांस ऑफ सोल के सबसे छोटी बेटीयों कियारा, कियाना,भाविशा, काव्याशीं ने प्लांट और शाल देकर किया। बच्चों के नृत्य और उनकी ड्रेसस ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी तो दीपक सिंह जी ने भी तारीफ की थी। प्रत्येक ड्रेस उसके नृत्य और गाने के अनुरूप थी। और बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे हर आयु वर्ग के बच्चों ने सबको चौंकाया। अंजलि राय का सिखाया हुआ हुपला डांस भी तारीफें काबिल था। सुनिता जी जो जिमनास्टिक टीचर हैं उनके जिमनास्टिक करते हुए बच्चे भी तालियों के हकदार बने। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अनेक और भी लोग सामने आएं जिनमें डॉ गगन शर्मा, अल्पना अमिराशि, इन्फिनिटी एडवरटाइजिंग,योगी फार्म, अपार प्रोडक्ट्स,जैमटेक,शाइन स्टूडियो,एडमायरविज बिल्लरटेक, डॉ सीमा महेन्द्र, एप्रिसिएशन एंटरप्राइजेज, और सफायर टेवल,है।सफायर ट्रैवल की तरफ से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी था जिसमें जीतने वाले को25,000 रूपयों का गिफ्ट वाउचर सिंगापुर के लिए था।कशिना श्रृषि का इस बार यह ‘जोरबा 6’ भी पहले जोरबा कि तरह से सबसे अलग और सबसे सफल बनकर सामने आया और प्रत्येक व्यक्ति ने इसकी प्रशंसा की।कशिना श्रृषि बधाई की पात्र है। प्रोग्राम को सफल बनाने में संजय मिश्रा, ओलिविया घोष,सुब्रतो सर, हिन्जा, संदीप सलारिया, और रेनु ठक्कर जी का भी योगदान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *