पलवल(विनोद वैष्णव ) | गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमे मुख अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने तिरंगा फैराया और बच्चो को बधाई दी और बच्चो को शिक्षा का महत्वे समझाया.स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार सैनी ने D .E .O अशोक बघेल का स्वागत किया और डायरेक्टर चंचल सैनी ने पुरष्कार देकर सम्मानित किया |
गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र बड़ी धूमधाम से मनाया गया
