तिगांव (विनोद वैष्णव )| तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल व सरस्वती ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय की सभी महिला अध्यापक पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंची। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी। विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष में बसंत पंचवी पर्व कर विशेष महत्व है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। हमारे देश में पूरे साल को छः ऋतुओं में बांटा गया है। लेकिन बसंत ऋतु लोगों को सबसे अधिक अच्छी लगती है। बसंत ऋतु में चारों तरफ फूलों की बहार आ जाती है। सरसों के खिले पीले फूलों से प्रतीत होता है कि जैसे चारों ओर सोना चमक रहा हो। चारों तरफ मनोरम दृश्य का नजारा होता है। अंत में माहेश्वरी ने छात्रों,अध्यापकों व अभिभावकों को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया
