पलवल (विनोद वैष्णव ) | विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी. देसाई ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में संस्कारों के साथ प्रेमभाव का प्रादुर्भाव होता है, जिससे बहुमुखी प्रतिभा प्रखर होती है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ राजीव रतन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है और मन मतिस्क उमंग से भर जाता है। इस कार्यक्रम में एकल गायन, नृत्य व प्रतिभा खोज में प्रथम स्थान पर बी.टेक के मोहम्मद सुफियान, बीएससी एग्रीकल्चर की मनीषा, लॉ के मोहम्मद आविद और द्वितीय स्थान पर बीएससी के शिवानंद, बी.फार्मा की पूजा और बीपीटी की इशिका सिंगला ने पुरस्कार प्राप्त किए।कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्ष डॉ पवन शर्मा ने विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्षौं तथा शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का सफल आयोजन पर धन्यवाद किया।इस अवसर पर डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ तरुण विरमानी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ अनु मेहरा, शबाना, अजय कुमार, विकास जोगपाल, कविता गुप्ता, अंजुम खान, कुलदीप तंवर, राजेश गुप्ता, रत्ना सेन आदि लोगों ने मूल्यांकन में योगदान दिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी. देसाई ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में संस्कारों के साथ प्रेमभाव का प्रादुर्भाव होता है
