फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन 16 अप्रैल से

-फरीदाबाद पलवल (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2019 के लिए फरीदाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आगामी 16 अप्रैल से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।   यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रिटर्निंग आफिसर श्री द्विवेदी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र किसी उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर या अतिरिक्त उपायुक्त, फरीदाबाद असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, रूम नंबर -108, प्रथम तल, डीसी कोर्ट रूम, मिनी सचिवालय सेक्टर -12, फरीदाबाद में आगामी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल (सार्वजनिक अवकाश के अलावा) सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराह्न दिया जा सकता है। नामांकन पत्र के प्रपत्र उपर्युक्त स्थान से निर्धारित समय अनुसार प्राप्त किए जा सकते हैं।  लोकसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल तक जमा होने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे, कमरा नंबर -108, प्रथम तल, डीसी कोर्ट रूम, मिनी सचिवालय सेक्टर -12, फरीदाबाद में किया जाएगा।उम्मीदवारी की वापसी की सूचना 26 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से पूर्व उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक या उसके चुनाव एजेंट द्वारा (जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित में अधिकृत किया हो) उपरोक्त निर्दिष्ट अधिकारी को दी जा सकती है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान आगामी 12 मई को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *