मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभाओं में कहा कि मैं यहां मुरैना की जनता की सेवा करने आया हूं। मै नेता नहीं जनसेवक हूं। भड़ाना ने सबलगढ़़, जौरा, जोधा सरकार, अम्बाह व टेकरी, बिचौला रोड पर अंतिम जनसभा को संबोधित किया। भड़ाना ने कहा कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है हमारे बेटों और भाइयों को रोजगार के लिए मुंबई सूरत और दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ता है| उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह यहां उद्योग धंधे स्थापित करके इतने रोजगार प्रदान करेंगे कि किसी और को बाहर जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी| इस मौके पर पंडाल खचाखच भरा हुआ था|
मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया
