विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 की छात्रा ने सीबीएसई के 12वीं के परिणाम में शहर की दृष्टि गर्ग विज्ञान संकाय में टॉपर रही हैं

Posted by: | Posted on: May 4, 2019

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 की छात्रा ने सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम में शहर की दृष्टि गर्ग विज्ञान संकाय में टॉपर रही हैं। द्रष्टी ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 की छात्रा और व्यापारी राजेंद्र गर्ग की बेटी दृष्टि आइएएस अधिकारी बनकर देश को अपनी सेवाएं देना चाहती हैं, ताकि सरकार जो नीतियां बनाती हैं, उन्हें धरातल पर उतार कर आमजन को लाभ मिल सके। सेक्टर-2 निवासी दृष्टि के अनुसार सरकार की कई ऐसी नीतियां हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। जानकारी के अभाव में लोगों को उन नीतियों का लाभ नहीं मिलता। दृष्टि बताती हैं कि सामान्य ज्ञान के अलावा रोजाना देश और विदेश में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। परीक्षा के दिनों में सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करने वाली दृष्टि अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह चौकस रहती हैं। परीक्षा के दिनों में जंक फूड से परहेज किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *