फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डबुआ कॉलोनी स्थित विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा आंचल ने 449 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा जमुना ने 416 अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं सोनम ने 415 अंक लेकर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया | इसके अतिरिक्त गंगा, हरकेश, गौरव व आनंद भाटी ने अच्छे अंक हासिल किए हैं| इस मौके पर चेयरमैन दिनेश भारद्वाज वह प्रधानाचार्य रिचा जोशी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं सभी बच्चों से कहा कि इन बच्चों से आप लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए |
विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा आंचल ने 449 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया
