फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) । इस भीषण गर्मी में भी लोगों को दो महीने से पानी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन मंत्री विपुल गोयल को इनकी तकलीफों से शायद कुछ भी लेना देना नहीं है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद के सैय्यदवाडा में लोगों की तकलीफ सुनने के दौरान कही।स्थानीय निवासियों ने लखन कुमार सिंगला को अपनी तकलीफ सुनाने व दिखाने के लिए बुलाया। जहां लोगों ने बताया कि उनके यहां करीब दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण उन्हें मिनरल वाटर से घर के सारे काम और नहाने धोने का काम करना पड़ रहा है। इसके कारण हर घर का बजट पांच से छह हजार रुपये महीना बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि वह केबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक विपुल गोयल के कार्यालय कई बार जा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि कुछ घरों में पानी आता भी है तो उसमें इतनी मिट्टी भरी होती है कि वह कीचड़ जैसा लगता है। जो किसी भी काम में नहीं आ सकता है।एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने नगर निगम के जेई व एई को फोन किया लेकिन उन्होंने बहाना करके टाल दिया। जिस पर सिंगला ने उन्हें प्रदर्शन व सडक़ जाम करने को मजबूर न करने की बात कही। सिंगला ने कहा कि वह जनता के साथ हैं और उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए हर हद तक जाएंगे। सिंगला ने कहा कि मंत्री सामाजिक आदमी नहीं हैं इसलिए उन्हें लोगों की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन हम चुप नहीं बैठने वाले। हम भ्रष्ट नगर निगम और नाकारा मंत्री की पोल खोल कर ही रहेंगे।
Related Posts
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग (SFS) और बी वोक रिटेल मैनेजमेंट विभाग के द्वारा नए सत्र 2023-2024 में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के स्वागत में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग (SFS) और बी वोक रिटेल मैनेजमेंट विभाग के द्वारा…
लिंग्याज विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। लिंग्याज विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन उप-कुलपति, रजिस्ट्रार और विभागों…
एमवीएन विश्वविद्यालय- स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में विदाई समारोह का आयोजन
पलवल (विनोद वैष्णव) | एमवीएन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह…