पलवल(विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल के प्रांगण में ‘छात्र परिषद‘ के शपथ-ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह में विभिन्न आयुवर्ग के चयनित 30 होनहार छात्र-छात्राओं को बैज व सैस प्रदान किए गए।बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम् को हैड ब्वाॅय व छात्रा अंजलि को हैड गर्ल, ग्यारहवीं कक्षा के छात्र वासु कुमार छाबड़ा को डिप्टी हैड ब्वाॅय व छात्रा साक्षी सक्सेना को डिप्टी हैड गर्ल, नितिन सौरोत को स्पोर्ट्स कैप्टन, स्वयं को वाईस स्पोर्ट्स कैप्टन, अबीर, काव्या टोंक, मुकुल गुप्ता तथा निमिषा गर्ग को डिप्टी हाऊस कैप्टन व 23 अन्य चयनित छात्र-छात्राओं को उनके पद की शपथ दिलाई गई।
‘छात्र परिषद‘ का गठन स्कूल की डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा के दिशा-निर्देशन में किया गया। उन्होंने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकमानाएँ दीं तथा जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।हैड ब्वाॅय शिवम् व हैड गर्ल अंजलि ने अपने आभार संबोधन में चयन समिति के सभी सदस्यों व सहयोगियों को इस दिन को विशेष बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने तथा नैतिक गुणों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मनुष्य में नेतृत्व करने की क्षमता जन्मजात नहीं होती। जीवन में अनुशासित रहकर एवं अनुभव के आधार पर ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। सकारात्मक सोच रखते हुए व दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर असंभव कार्यों को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन करते हुए कहा कि छात्र राष्ट्र की अमूल्य निधि है। उन्हें अपने व्यक्तित्व में सदाचार अपनाते हुए गरिमामय बनाना है। देश की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं तथा माता-पिता का आशीर्वाद सब संभव कर देता है।इस अवसर पर हैड़ ब्वाॅय शुभम सिंगला ने अपने उद्बोधन में यह आह्वान किया कि सभी विद्यार्थियों को मिलकर अपनी शैक्षणिक व नेतृत्व क्षमता से टैगोर स्कूल का नाम रोशन करना है और समाज को जागरूक व कत्र्तव्यनिष्ठ नागरिक प्रदान करना है। साथ ही हैड़ गर्ल अंजलि ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबके योगदान के लिए धन्यवाद किया।