होडल(विनोद वैष्णव )| गाँव गढी-पट्टी होडल में शहीद राजवीर स्मारक स्थल पर चौ० अरुण जेलदार (अध्यक्ष सौन्ध 52 पाल) की अध्यक्षता में कारगिल शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह के 21वें शहीदी दिवस समारोह एवं देशभक्ति रागिनी कार्यक्रम में शिरकत की तथा इस अवसर पर डाँ० नवीन रोहिला ने शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कार्यक्रम के दौरान ड़ाँ नवीन रोहिला उम्मीदवार (होड़ल विधानसभा क्षेत्र) के समस्त ग्रामवासियो तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को संबोधित किया तथा होडल स्कूलों के बोर्ड परीक्षा में मैरिट लाने वालों बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह की बहन ने मैडम रोहिला को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि SDM होडल (वत्सल वशिष्ठ) ड़ाँ नवीन रोहिला , विवेक चौधरी (H.P.S), जगवीर सिंह दलाल (खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी) डाडोता गाँव की पुर्व सरपंच सुनहैरा देवी ,पूजा गौतम , होड़ल से सतवीर पार्षद, कंचन भटेजा, कोली समाज केे वाइस प्रेसीडेन्ट मांगे राम कटारिया ,प्रेम वशिष्ठ , नवल पण्डित, महेन्दर सरपंच, सरपंच मदन बोराका, राजू चौधरी व विजय चौहान , रनवीर रामगढ़ से रघुवर ,देवी राम सौरौत दीघौट से हरिशचन्द जी पवन जी ,राजू शर्मा, राजेन्द्र प्रधान, डाँ० बिजेन्द्र तथा होडल क्षेत्र के सभी स्थानीय नेता तथा नगर परिषद् के सभी पार्षदगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। हम गाँव गढी-पट्टी की समस्त सरदारी तथा कारगिल शहीद यादगार सेवा समिति का आयोजन स्थल पर आमंत्रित करने तथा इस मान-सम्मान के लिए दिल की गहराईयो से धन्यवाद करते है।
Related Posts
पूजा शर्मा बनीं महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान
फरीदाबाद, : हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन का आज गठन किया गया। सेक्टर-12 में आयोजित संस्था की अहम बैठक…
जिले के अतिथि अध्यापकों ने मंत्री से मिलकर बधाई दी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया
हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट)| जिले के अतिथि अध्यापकों ने सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर पं. मूलचन्द शर्मा को हरियाणा…
मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईएमटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आईएमटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में…