होडल(विनोद वैष्णव )| गाँव गढी-पट्टी होडल में शहीद राजवीर स्मारक स्थल पर चौ० अरुण जेलदार (अध्यक्ष सौन्ध 52 पाल) की अध्यक्षता में कारगिल शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह के 21वें शहीदी दिवस समारोह एवं देशभक्ति रागिनी कार्यक्रम में शिरकत की तथा इस अवसर पर डाँ० नवीन रोहिला ने शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कार्यक्रम के दौरान ड़ाँ नवीन रोहिला उम्मीदवार (होड़ल विधानसभा क्षेत्र) के समस्त ग्रामवासियो तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को संबोधित किया तथा होडल स्कूलों के बोर्ड परीक्षा में मैरिट लाने वालों बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह की बहन ने मैडम रोहिला को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि SDM होडल (वत्सल वशिष्ठ) ड़ाँ नवीन रोहिला , विवेक चौधरी (H.P.S), जगवीर सिंह दलाल (खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी) डाडोता गाँव की पुर्व सरपंच सुनहैरा देवी ,पूजा गौतम , होड़ल से सतवीर पार्षद, कंचन भटेजा, कोली समाज केे वाइस प्रेसीडेन्ट मांगे राम कटारिया ,प्रेम वशिष्ठ , नवल पण्डित, महेन्दर सरपंच, सरपंच मदन बोराका, राजू चौधरी व विजय चौहान , रनवीर रामगढ़ से रघुवर ,देवी राम सौरौत दीघौट से हरिशचन्द जी पवन जी ,राजू शर्मा, राजेन्द्र प्रधान, डाँ० बिजेन्द्र तथा होडल क्षेत्र के सभी स्थानीय नेता तथा नगर परिषद् के सभी पार्षदगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। हम गाँव गढी-पट्टी की समस्त सरदारी तथा कारगिल शहीद यादगार सेवा समिति का आयोजन स्थल पर आमंत्रित करने तथा इस मान-सम्मान के लिए दिल की गहराईयो से धन्यवाद करते है।
Related Posts
जिला जेल फरीदाबाद में जेल सुप्रिडेंट के साथ मिलकर लगभग 2500 पुरूष कैदियों नेअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़ी धुमधाम से मनाया गया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | जिला जेल फरीदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़ी धुमधाम से मनाया गया। जेल के…

स्वतंत्रता संग्राम के सितारे हैं चंद्रशेखर आजाद: पं. सुरेन्द्र बबली
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : शहीद पं. चंद्रशेखर आजाद के जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर 2 में एक समारोह का…
शिक्षा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर : लिंग्याज के छात्र अब स्कॉटलैंड में भी पढ़ सकेंगे
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी अब विदेशों में भी अपने पंख फैला रहा है! उसने अंतरराष्ट्रीय ख्याति…