फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मरीज़ों पर चिकित्सा सुविधाओं के ज़रूरत से ज़्यादा व्यय के बोझ को कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सीके मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हाॅस्पिटल, लाईफ हाॅस्पिटल ने अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी की है। यह अनूठा फिन-टेक प्लेटफाॅर्म उन मरीज़ों के लिए चिकित्सा के खर्च को सुगम बनाएगा जिनके पास चिकित्सा बीमा नहीं है, यह इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से चुकाई जा सकने वाली छोटी किश्तों में बदल देगा।अफोर्डप्लान अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। इससे मरीज़ गैर-आपातकालीन एवं पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और इस व्यय को आसानी से चुका सकते हैं। इस अनूठे बचत समाधान के ज़रिए अफाॅर्डप्लान चिकित्सा व्यय की लागत में 15-20 फीसदी कमी लाता है। फार्मेसी, पैथ लैब सहित देश भर से 800 अस्पताल एवं सहायक चिकित्सा संगठन अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी कर चुके हैं। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60 फीसदी से अधिक अस्पतालों ने अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी की है।डाॅ संजीव कुमार, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर ने कहा, ‘‘अफाॅर्डप्लान मरीज़ों की मदद के लिए अच्छा मंच है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।’’तेजबीर सिंह, सह-संस्थापक एवं सीईओ, अफोर्डप्लान ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, अक्सर बिना योजना के होने वाला इस तरह का खर्च मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ता है। हमारे बचत उत्पादों के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को चुकाने के लिए भुगतान के प्रत्यास्थ विकल्प चुन सकते हैं। अफाॅर्डप्लान उन्हें भुगतान के लिए विशेष समधान मुहैया कराता है, जिससे वे अपनी लिक्विडिटी के अनुसार इलाज का खर्च आसानी से चुका सकते हैं।’’अफोर्डप्लान के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा अफाॅर्डप्लान डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर; बैंक ट्रांसफर या आॅनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि का संग्रहण किया जा सकता है। अफाॅर्डप्लान डेंटल, आई केयर, नी रिप्लेसमेन्ट तथा मैटरनिटी सेवाओं में आने वाले खर्च को कवर करता है। आमतौर पर नाॅर्मल डिलीवरी में रु 20,000 से रु 50,000 तक का खर्च आता है। इस अनूठे उत्पाद के साथ इलाज की लागत 15-20 फीसदी तक कम हो जाती है।
Related Posts
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर के निवास पर जलपान करते राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर के निवास पर जलपान करते राज्यसभा सांसद दीपेंद्र…
अमन गोयल के आह्वान पर सैकड़ों युवा बीजेपी परिवार में शामिल हुए
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच गांव में भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत जिला…
पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर कैंप के बच्चों ने भी योग दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लिया :-कमलेश शास्त्री
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर कैंप के बच्चों ने भी योग दिवस पर बढ़चढ़…