फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद विकासशील शहर है, विकास की ओर अग्रसर होने की वजह से यहां कई योजनाएं धरातल पर हैं तो कई योजनाएं अभी धरातल पर उतरना बाकी है, बीते 4.5 साल में फरीदाबाद में जितने विकास कार्य हुए हैं वो बीते 25 साल में नहीं हुए…ये कहना है हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का। 26 से 28 जुलाई तक चलने वाले मेगा प्लांनटेशन अभियान के अंतर्गत सेक्टर 16-A के कम्युनिटी सेंटर में पौधा लगाने के बाद वहां उपस्तिथ जनों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने। इस अवसर पर श्री गोयल ने 3 दिनों तक चलने वाले मेगा प्लांटेशन ड्राइव पर होने वाले कार्यक्रमों से सभी अवगत कराया. गोयल ने कहा कि फूरा फरीदाबाद, महिलाए, बहने, बेटियां भी वृहद वृक्षारोपण को पर्व की तरह मना रही हैं और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहीम में लगी हैं, उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच का एक साधारण सा व्यक्ति हूं, और ये आप सभी का प्यार है कि आप मेरे आग्रह पर फरीदाबाद और हरियाणा की आब-ओ-हवा को बेहतर बनाने के लिए इस महाअभियान में कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। आप सभी की मेहनत और उत्साह का नतीजा है कि अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल पर 28 तारीख को मुख्यमंत्री मेगा प्लांनटेशन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद आ रहे हैं। इस अभियान से जोड़ने के लिए और प्रर्यावरण संरक्षण की सीख के लिए 28 तारीख को बड़े स्तर पर ड्रॉइंग कॉम्पटीशन रखी गई है जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। गोयल ने सभी से आह्वान किया है कि “वृक्ष लगाते हुए सेल्फी लेकर अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड कर मुझे टैग करें” (@vipulgoelfaridabad) भेजी गई सभी सेल्फी में से सिलेक्टेड 3 सेल्फी भेजने वालों को क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिए जाएंगे। गोयल ने कहा कि पूरी अरावली पर्वत श्रृखला को ग्रीन कवर से ढकने के लिए भारत विकास परिषद के सौजन्य से ड्रोन द्वारा एक करोड़ बीजों के छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन के मार्गदर्शन में लगातार यह कार्य जारी है। फरीदाबाद के सेक्टर 16-A स्थित कम्युनिटी सेंटर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में संतगोपाल गुप्ता, जेपी सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, अनिल बहल, जीपीएस चोपड़ा, बृजभूषण गोयल, अनिल टंडन, विजय गुप्ता, राजीव कुमार, प्रवीण गुप्ता, शिवकुमार गर्ग, जेपी मलहोत्रा, दिनेश ने शिरकत की।
Related Posts
Youngsters and their sofisticated taste of music
Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr…
देश की एकता व अखंडता के लिए लिंग्याज में छात्रों को शपथ दिलाई गई
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना, महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल…
वाल्मीकि समाज के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला हुए और मजबूत
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज उस समय बड़ी राजनैतिक…