मंत्री विपुल गोयल ने न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा को 2 लाख देने की घोषणा की

फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल । इस मौके पर पत्रकारों द्वारा मंत्री विपुल गोयल का ज़ोरदार स्वागत किया गया । कारगिल दिवस और फरीदाबाद के पत्रकार संजय शर्मा के पुत्र की मृत्यु के चलते मंत्री विपुल गोयल और पोर्टल एसोसिएशन के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन भी रखा।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों को पहचानपत्र व प्रशंसापत्र वितरित किये। वहीँ इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने भी पत्रकारों से अपील की है की वह खबर को पूरी सत्यता के साथ ही दिखाए। वहीँ पंचवटी वृक्ष रोपण करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वृक्षारोपण को एक मुहीम बनाकर पोर्टल न्यूज़ के साथी जन-जन तक पहुचाये और लोगो को कहे की वह जायदा से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने सभी न्यूज़ पोर्टल के पदाधिकारियो की तरफ से विपुल गोयल से न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के ग्रांट की मांग की और तुरंत ही मंत्री विपुल गोयल ने न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के पत्रकारों को कहा की जल्दी ही न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन को वह दो लाख रूपये की राशि अगली ग्रांट मिलते ही देंगे। मंच का संचालन एकता रमन ने बखूभी किया और वही स्वागत समारोह के दौरान एक नन्ही बच्ची ने मंत्री विपुल गोयल को टिका लगाया |
पदाधिकारियो की लिस्ट
राजेंदर सिंह को जिला अध्यक्ष , पताप चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , राहुल चौधरी , के सी माहोर , अजय वर्मा को सयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनाया गया| इसी कड़ी में पंकज अरोड़ा को महासचिव , एकता रमन , सफी सीदिक़्क़ी को प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी वही दूसरी तरफ दिनेश भारद्वाज ,हरजिंदर वैष्णव को प्रेस सचिव बनाया गया , जितेंदर वत्स को सचिव , देव (देवेंद्र ) को एसोसिएशन का प्रेस फोटो ग्राफर नियुक्त किया | राकेश सुखवारिया , रविंदर तिवारी , धीरज कौशिक , राजकुमार भारद्वाज ,सनी दत्ता को जिला कार्यकरणी सदस्य बनाया गया | इस मोके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव राजेंदर सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सविता ,प्रदेश उपाध्यक्ष राशिद ,उदयचंद शर्मा , अरुण चोपड़ा कैमरामैन देव एवं सदस्यों में वेद वसिष्ठ ,राजीव बंसल,रंजीत आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *