फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | क्षेत्र मे लगभग साढे चार सालो मे हज़ारो करोड के विकास कार्य या तो पूरे हो गए है या प्रगति पर है फ़िर भी ग्राम पंचायतो व परिषद क्षेत्र या मौजीज लोगो द्वारा शेष मांगो की पुर्ती के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के आशीर्वाद से व आदरणीय केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से प्राप्त 25 करोड की लागत से उन्हे पूरा कराया जायेगा जिनके एस्टीमेट बनकर मंजूरी के लिये चन्डीगढ पहुच चुके है और शीघ्र ही उनका काम भी अगामी विधानसभा से पुर्व अचारसंहिता से पहले ही शुरू करा दिये जायेगे ! ये बाते प टेकचंद शर्मा ने नयागाँव (फ़जलपुर) मे 1करोड़ 33लाख की लागत से बनने वाले रास्तो व नालियों का शिलान्यास करते हुए कही जहाँ नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती ईन्दू भारद्वाज विशेष तौर से उपस्थित रही साथ ही गाँव मान्दकौल मे नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र कौशिक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बोल रहे थे विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंच व ग्राम पंचायत को 51 लाख की राशी विकास कार्यो के लिये प्रदान करते हुए कहा की गाँव मे सभी को मिलझुल कर सहौर्दपुर्ण तरीके से काम करना होगा तभी गाँव मे विकास सम्भव है गाँव मे पहुंचने पर विधायक व उनके साथियों का ग्रामीणो ने पूरा मान सम्मान किया इस अवसर पर उनके साथ अविनाश भारद्वाज, डा. तेजपाल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश ,पार्षद कमल सिंह तेवतिया, परिषद JE जीतराम, ग्राम सचिव दिगंबर डागर, यतेन्द्र शास्त्री, रमेश मास्टरजी, जगदीश मास्टरजी,थान सिंह फ़ौजी,ललीत कौशिक, वाशुदेव कौशिक, कृष्ण कौशिक, प.जयराम , राधाचरण शास्त्री, प. धर्मवीर , रामगोपाल पंच, रमेश चन्द, हरदेव फौजी, ओमप्रकाश , रघुबीर शास्त्री, आशाराम, राजेन्द्र शर्मा पार्षद , चेतराम नंबरदार, तारा डॉक्टर, देवेन्द्र बौहरे, ब्रह्मनंद पूर्व पंच, गुलाब
Related Posts

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता के शाश्वत ज्ञान पर व्याख्यान
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के आध्यात्मिक क्लब ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर ‘श्रीमद्भगवद्गीता: सुंदर भाग्य…

जीत की निरंतरता में अहम कडी हैं कार्यकत्र्ता: मंत्री कविता जैन
तिगांव( विनोद वैष्णव )। शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि विश्व के सबसे…
जिला पुलिस पलवल एवं केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ साइबर क्राइम जागरुकता अभियान का आयोजन
पलवल (विनोद वैष्णव ) | केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल के सेमिनार हाल में जिला पुलिस पलवल एव स्कूल के संयुक्त…