फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | क्षेत्र मे लगभग साढे चार सालो मे हज़ारो करोड के विकास कार्य या तो पूरे हो गए है या प्रगति पर है फ़िर भी ग्राम पंचायतो व परिषद क्षेत्र या मौजीज लोगो द्वारा शेष मांगो की पुर्ती के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के आशीर्वाद से व आदरणीय केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से प्राप्त 25 करोड की लागत से उन्हे पूरा कराया जायेगा जिनके एस्टीमेट बनकर मंजूरी के लिये चन्डीगढ पहुच चुके है और शीघ्र ही उनका काम भी अगामी विधानसभा से पुर्व अचारसंहिता से पहले ही शुरू करा दिये जायेगे ! ये बाते प टेकचंद शर्मा ने नयागाँव (फ़जलपुर) मे 1करोड़ 33लाख की लागत से बनने वाले रास्तो व नालियों का शिलान्यास करते हुए कही जहाँ नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती ईन्दू भारद्वाज विशेष तौर से उपस्थित रही साथ ही गाँव मान्दकौल मे नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र कौशिक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बोल रहे थे विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंच व ग्राम पंचायत को 51 लाख की राशी विकास कार्यो के लिये प्रदान करते हुए कहा की गाँव मे सभी को मिलझुल कर सहौर्दपुर्ण तरीके से काम करना होगा तभी गाँव मे विकास सम्भव है गाँव मे पहुंचने पर विधायक व उनके साथियों का ग्रामीणो ने पूरा मान सम्मान किया इस अवसर पर उनके साथ अविनाश भारद्वाज, डा. तेजपाल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश ,पार्षद कमल सिंह तेवतिया, परिषद JE जीतराम, ग्राम सचिव दिगंबर डागर, यतेन्द्र शास्त्री, रमेश मास्टरजी, जगदीश मास्टरजी,थान सिंह फ़ौजी,ललीत कौशिक, वाशुदेव कौशिक, कृष्ण कौशिक, प.जयराम , राधाचरण शास्त्री, प. धर्मवीर , रामगोपाल पंच, रमेश चन्द, हरदेव फौजी, ओमप्रकाश , रघुबीर शास्त्री, आशाराम, राजेन्द्र शर्मा पार्षद , चेतराम नंबरदार, तारा डॉक्टर, देवेन्द्र बौहरे, ब्रह्मनंद पूर्व पंच, गुलाब
Related Posts
जी.बी.एन. विद्यालय, 21 डी में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी.बी.एन. विद्यालय, 21 डी में अलंकरण समारोह का आयोजन एक विशेष समारोह के रूप में बड़ी…
रियूजेबल और धोने योग्य सैनिटरी पैड, डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन की तुलना में बेहतर विकल्प हैं – :अमृता हॉस्पिटल
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | भारत में स्थायी रूप से मासिक धर्म स्वच्छता को बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका रियूजेबल…
मानव रचना के छात्र अनीश भानवाला ने 19वें एशियाई खेल में कांस्य पर साधा निशाना
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : उपलब्धियों की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स, 2018 में शूटिंग चैंपियनशिप में अनीश ने देश की…